Surprising News || गज़ब, 26 साल के युवक के पेट से निकले 39 सिक्के, निगलने की वजह जानकर डॉक्‍टर ने भी पकड़ लिया माथा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

दिल्ली || राजधानी दिल्ली (National capital Delhi) से एक बड़ी ही गजब खबर सामने आई है,इस खबर  के मुताबिक एक युवक के पेट (stomach) से के एक निजी अस्पताल में सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने 26 साल के युवक के पेट से 39 सिक्के (coins ) और 37 चुंबक के टुकड़े निकाले  गए हैं। मरीज सिक्कों और चुंबक के टुकड़ों को लंबे समय से निगल रहा है। जब उसके पेट में तेज दर्द (sharp pair) महसूस हुआ तो इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।

 जब पेट दर्द के लिए डॉक्टरों ( doctors) ने जांच की, जांच के दौरान पेट में कुछ अजीब सी वस्तु दिखाई  देने की बात सामने आई।  उसके बाद युवक की एडवांस जांच (advance investigation) की गई फिर पता चला की उसके पेट में सिक्के और चुंबक के टुकड़े हैं। सूत्रों के अनुसार के मुताबिक मरीज ने शरीर में जिंक की मात्रा ( quantity ) बढ़ाने के लिए इन 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े निगल लिए। मरीज के रिश्तेदारों (reletive) ने बताया कि वह मानसिक रोगी है और उसे सिक्के खाने की आदत है, इसी आदत की वजह से वह लगातार सिक्के और चुंबक के टुकड़े निकलता रहा। 

अस्पताल के लेप्रोस्कोपिक सर्जन (laproscopy surgeon) डॉक्टर तरुण मित्तल ने बताया कि एक्सरे में सिक्के (Coin) जैसी चीजें दिखी। इसके बाद मरीज के पेट का सीटी स्कैन  ( CT scan) किया गया। इसमें सिक्कों और चुंबक के टुकड़ों के कारण कारण आंत में रुकावट दिखी। यह देख डॉक्टरों ने तुरंत सर्जरी (surgery ) करने का फैसला लिया। सर्जरी के दौरान चुंबक और सिक्के छोटी आंत में दो अलग-अलग लूपों में मिले। 

 डॉक्टर ने बताया कि वचुंबकीय प्रभाव ने दो लूपों को एक साथ खींच (Attrect ) लिया और इसे नष्ट कर दिया। जब पेट की जांच की गई तो बड़ी संख्या में सिक्के और चुंबक मिले। डॉक्टरों ने सर्जरी कर मरीज का पेट खोला और सारे सिक्के निकाले। इन सिक्कों में एक रुपये, दो रुपये और पांच रुपये के कुल 39 सिक्के (coins)मिले। इसके अलावा 37 चुंबक के टुकड़े भी सर्जरी कर बाहर निकले गए मरीज को इलाज के सात दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।अब मरीज स्वस्थ है।

विज्ञापन