भारत जैसे देश में अजब-गजब शादी, यहां पेड़ बना दूल्हा तो पीपल का पेड़ दुल्हन
पत्रिका वायरल डेस्क: राजस्थान के कोटा में पीपल पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गांव वासियों ने कुछ ऐसा कारनामा किया हुआ है कि जिसकी चर्चाएं पूरे हिंदुस्तान में हो रही है वही वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। मीडिया एजेंसी न्यूज़ 18 के मुताबिक इस शादी के कोई दूल्हा-दुल्हन नहीं है बल्कि दो पेड़ों की शादी रचाई जा रही है । दरअसल बताया जा रहा है कि यहां बरगद और पीपल के पेड़ों का विवाह किया जा रहा है वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है फुल सॉन्ग यह अनोखी शादी वैदिक मेट्रो और हिंदू परंपरा के अनुसार की गई है । वही गांव वासियों ने दोनों पेड़ों की शादी के लिए बरात ही निकाल और गांववासी इस बारात में शामिल हुए इस आरो के विवाह को देखने के लिए दूर-दूर के गांव के लोग पहुंचे हुए थे ।
विवाह पूर्व हल्दी और मेहंदी
शादी से पहले दोनों पेड़ों की कुंडली देवली मांजी थाना क्षेत्र में मिलवाई गई। तब लोगों को हल्दी और मेहंदी की रस्म के साथ आमंत्रण भेजे गए। विवाह से पहले मेहंदी, हल्दी और बासन कार्यक्रम होते थे। बाद में बरगद को दूल्हा और पीपल को दुल्हन की तरह सजाया गया। महिलाओं ने मंगल गीत गाए और आचार्य हेमराज शर्मा ने गोधूलिक वेला मुहूर्त में पाणिग्रहण संस्कार किया। विवाह के बाद भंडारे भी हुए। ग्रामीणों ने शादी कराने में बढ़-चढ़कर भाग लिया और पाणिग्रहण संस्कार के साक्षी हजारों भक्त बने।सुपर स्टोरी
8th Pay Commission: कर्मचारियों की कई सालों मांग होगी पूरी, बेसिक सैलरी में होगा 8000 रुपए का इजाफा
8th Pay Commission: देश के 50 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी कई सालों से अपनी बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी की...