बुजुर्ग कपल के डांस पर फिदा हुए लोग, सोशल मीडिया पर छाया ये प्यारा वीडियो

पत्रिका वायरल डेस्क: आज की दुनिया में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉम बन चुका है। कि किसे को भी एक रात में स्टार बना देता है। ऐसा ही एक वीडियों इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वयरल हो रहा है। ये वायरल वीडियो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। जो भी शख्स इस वीडियो को देखगा यकीनन उसके चेहरे पर मुस्कान आ ही जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो इस बार धूम मचा रहा है। आपकी बात ही अलग है।

 

Related Posts

View this post on Instagram

A post shared by Mamta Sharma Das (@thebohobaalika)

इसकी वजह एक बजुर्ग कपल है और दूसरी 90 के दशक का एक शानदार गाना। जो हर शख्स ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी जरूर गुनगुनाया होगा। कोलकाता के एक कैफे में जब एक बुजुर्ग कपल ने ‘वो चली वो चली.’ गाने पर डांस किया तो लोग उन्हें देखते रह गए. अगर आप भी इस डांस वीडियो को देखेंगे तो दिल करेगा कि बस देखते ही रहे। और अभी तक यह वीडियों सोशल मीडिया पर काफी वयरल हो चुका है। और लोग इसे देखने के बाद शेयर ही कर रहे है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *