40 लाख कैश की डिमांड थी, बैग भर कर मिला, लेकिन नोटों पर लिखा था 'मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया'


नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के सीआर पार्क (CR Park) इलाके में प्रॉपर्टी (Property) खरीदने पहुंचे एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। एक फ्लैट खरीदने की मीटिंग थी, जिसमें कथित मकान मालिक के साथ कुछ और लोग भी मौजूद थे। बातचीत हुई तो सब कुछ सही लग रहा था, लेकिन जब मामला कैश पर आया तो खरीददार थोड़े संकोच में पड़ गया। तभी मौके पर मौजूद कुछ लोग खुद को कैश एक्सचेंजर (Cash Exchanger) बताते हुए सामने आए और बोले – "हम सारा इंतज़ाम कर देंगे।"
बातों ही बातों में बाहर खड़े एक शख्स ने उस खरीददार को नकदी से भरा एक बैग थमा दिया और दावा किया कि इसमें पूरे 40 लाख रुपये (40 Lakh Rupees) हैं। भरोसे के चलते खरीददार ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर डाले और पैसे इन लोगों के बताए बैंक अकाउंट्स में भेज दिए। लेकिन जब वह घर पहुंचा और बैग खोला, तो उसके होश उड़ गए।
इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express)की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 4 जुलाई की है और 6 जुलाई को शख्स ने सीआर पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने नोट गिनने की मशीन में असली नोटों की गड्डी ऊपर रखी और नीचे नकली। इससे खरीददार का भरोसा जीत लिया। जब ठगी का अहसास हुआ, तो वह दोबारा फ्लैट पर लौटा, लेकिन तब तक सभी आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने बैंक खातों की जानकारी जुटाई, जहां पैसे भेजे गए थे। फिर 9 जुलाई को खबर मिली कि यही गैंग सैदुलाजाब (Saidulajab) इलाके में फिर से किसी को शिकार बनाने वाला है।