पंचायत का काम करते-करते चढ़ा प्यार परवान, 2 बार की शादीशुदा लेडी मुखिया तीसरे प्रेमी के साथ फरार, गांव में मचा बवाल
वायरल न्यूज: बिहार में हर दिन अनोखे मामले देखने को मिलते है। वहीं एक खबर मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। मामला मधेपुरा जिले में एक मुखिया ने वार्ड सचिव के साथ भागकर शादी करने का है।
वायरल न्यूज: बिहार में हर दिन अनोखे मामले देखने को मिलते है। वहीं एक खबर मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है। मामला मधेपुरा जिले में एक मुखिया ने वार्ड सचिव के साथ भागकर शादी करने का है। जिले के बिहारीगंज प्रखंड की शेखपुरा पंचायत की मुखिया सुनिता देवी ने 30 अगस्त को उदाकिशुनगंज शिवमंदिर में वार्ड सचिव नवीन मेहता से विवाह किया। शेखपुरा की मुखिया सुनीता देवी की पहली कोर्ट मैरिज शादी संजय साह से हुई थी। फिर उनके दो बेटे हुए। संजय साह के साथ रहकर सुनीता देवी ने मुखिया का चुनाव जीता, फिर भागकर नवीन मेहता से शादी कर ली।
मुखिया के पति संजय साह, जो इस सुनिता देवी की शादी से नाराज था । उसने बताया कि उसे मैंने मुखिया बनाया था और वह मुझे छोड़कर चली गई। उसके जाने के बाद मेरे दो बेटों को कौन देखेगा? मैं भी अब सुनीता के साथ नहीं रह सकता। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुखिया सुनीता देवी और नवीन मेहता के बीच पिछले पांच महीने से अधिक तालमेल था, हालांकि दोनों के बीच दो साल से अफेयर था। साथ ही सुनीता देवी की ये तीसरी शादी है, जो पिछले ग्यारह वर्षों में हुई है। अब मुखिया की तीसरी शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय है।
गांववालों ने काटा जमकर बवाल
अपने मुखिया की तीसरी शादी की खबर जैसे ही गांव में फैली, ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. करीब 200 लोग इस शादी का विरोध करने पहुंचे और मुखिया को इस्तीफा देने की मांग करने लगे. विरोध करने वालों में दर्जनों महिलाएं भी शामिल थीं, जो लाठी-डंडों से लैस होकर मुखिया को घर से बाहर निकालने पर अड़ी थीं. ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत में पिछले कई सालों से काम बिल्कुल ठप है और हमारी मुखिया शादी पर शादी रचाने में लगी हैं. मुखिया ने विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार किया है. खासतौर पर इंदिरा आवास योजना के तहत लाभ दिलाने के नाम पर उनसे 10-10 हजार रुपये वसूल किए गए थे. लोगों की मांग थी कि उन्हें उनके पैसे वापस किए जाएं और मुखिया को अपने पद से हटाया जाए.