एक VIDEO ने कैसे बदली इस गरीब लड़के की तकदीर? बारिश में किया था डांस, आज बदली किसमत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

पत्रिका एजैंसी  वायरल वीडियो ||  ये कहानी एक ऐसे लड़के की है, जो बेहद गरीब परिवार से था. उसका 11 साल की उम्र में डांस का एक वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में वो बारिश में डांस करता दिखता है. उसका ये टैलेंट जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. उसकी इसी काबीलियत ने आज उसकी जिंदगी बदल दी है. इस लड़के की कहानी हमेशा से ही चर्चा में रही है. वो नाइजीरिया का मशहूर बैले डांसर है. उसका कहना है कि वो बहुत खुश है. वायरल वीडियो के कारण उसे कई मौके मिले हैं. अब वो 14 साल का हो गया है. उसका नाम एंथनी माडू है. उसका तीन साल पुराना वीडियो आज भी लोगों के दिलों को छू जाता है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उसका कहना है कि जहां वो अपने परिवार के साथ रहता था, वहां कोई बैले या डांस स्कूल नहीं था.

वो कहता है कि यहां से दूसरी जगह जाने के बाद बैले स्कूल मिला. जिस दिन ये वायरल वीडियो रिकॉर्ड हुआ, उस दिन क्लास आने का मन नहीं था. लेकिन टीचर ने इसे रिकॉर्ड कर लिया. जब अगले दिन एंथनी डांस प्रैक्टिस के लिए गया तो टीचर ने बताया कि उसका वीडियो हजारों लोगों ने देख लिया है. इसके बाद एंथनी को अमेरिकी स्कॉलरशिप मिली. तब कोविड-19 फैल रहा था, तो ऑनलाइन ही डांस करना पड़ा. इसके बाद वो ब्रिटेन गया. यहां भी एंथनी को स्कॉलरशिप मिली. उसका नाइजीरिया में रहने वाला परिवार इससे काफी खुश है. उसकी मां उससे वीडियो कॉल के जरिए बातें करती हैं. वो कहती हैं कि उन्हें अपने बेटे के सुपरस्टार बनने का इंतजार है.

विज्ञापन