वयरल डेस्क: जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसे में कश्मीर का एक वीडियों सामने आया है। जहां पर एक अमेजन का Delivery boy अपने घोड़े पर सवार होकर हर जगह पर पार्सल देने का काम कर रहा है। कई बार सोशल मीडिया की ये वीडियो इतनी दिलचस्प होती है कि लोग इसको तुरंत शेयर करना शुरू कर देते हैं।
यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है किरहे घोड़े पर सवार शख्स को अमेजन का डिलिवरी ब्वॉय बताया जा रहा है। कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है तो ऐसे में अमेजन अपने Delivery boy को घोड़े पर पार्सल देने के लिए भेज रहा है, ताकि इस मुश्किल समय में भी लोगों के सामान की डिलिवरी में कोई परेशानी न आए और उनका सामान समय पर उनके पास पहुंच जाए।
Amazon delivery innovation 🐎#Srinagar #Kashmir #snow pic.twitter.com/oeGIBajeQN
— Umar Ganie (@UmarGanie1) January 12, 2021