Dating Scam: डेटिंग एप पर युवक के साथ हुई दोस्ती, होटल में बुलाकर किया ऐसा काम कि युवक को चिपकाया 61000 रुपए का बिल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Dating Scam:   आधुनिकता के इस युग में युवा समय से पहले जवान हो जा रहे हैं और आजादी भी बहुत अच्छी लगती है। लेकिन युवावस्था में ये आजादी अक्सर भारी पड़ती है। मामला अक्सर इतना बिगड़ जाता है कि युवा खुदकुशी करने पर मजबूर हो जाते हैं। युवा अक्सर मोबाइल पर गलत एप्लीकेशन का उपयोग कर ठगी करते हैं। ऐसे ही कुछ डेटिंग ऐप, जैसे टिंडर और बम्बल, आजकल युवा लोगों में बहुत लोकप्रिय हैं। लेकिन कुछ महिलाओं ने इन ऐप को ठगी का माध्यम बना लिया है और युवा लोगों को मिलने बुलाने के बहाने उनके साथ ठगी कर रहे हैं। आप भी कहेंगे, “बुलाती है मगर जाने का नहीं” जब आप महिलाओं को ठगने का ये तरीका जानेंगे।

दरअसल मामला मुंबई का है, जहां महिलाएं फेमस डेटिंग ऐप्स जैसे टिंडर और बम्बल जैसे एप्लीकेशन से जुड़े युवाओं को फंसा कर ठगी करने में लगी हुईं हैं। बताया जा रहा है कि महिलाएं पहले युवाओं से बातचीत करके उन्हें मिलने के लिए राजी करतीं हैं। इसके महिलाएं युवाओं को पब, क्लब और रेस्टॉरेंट में मिलने बुलाती हैं, जहां मेन्यू में नहीं दिखाए गए महंगे सामान ऑर्डर करती हैं। युवाओं को शक न हो इसलिए महिलाएं उनके साथ कुछ समय बिताती हैं।

नाच-गाना, खाना-पीना के बाद पूरा बिल लड़कों से भरवातीं हैं, जो 23,000 से 61,000 रुपए के बीच होता है। मामला यहीं खत्म नहीं होता है, लड़के होटल का बिल का भुगतान करके तो चले जाते हैं और पीछे से डेट पर आई महिला बिल का कमिशन ले लेतीं हैं। इस कथित घोटाले में शामिल महिलाएं कुल बिल का 15 से 20 प्रतिशत कमीशन लेती हैं।