वायरल: पांगी के दावेदारों के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खतरनाक मैसेज, पढ़कर आप ही हो जाओगे हैरान

चंबा(वीरू राणा): जिला चंबा की जनजातीय क्षेत्र पांगी की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए पांगी निवासी राकेश ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया है। जिसमें उन्होंने पांगी घाटी में चल रही जनसमस्याओं के बारे में पूरी गहनता से लिखा हुआ है। इस मैसेज के माध्यम से उन्होंने जनता को वह संदेश दिया है। कि पंचायती चुनावों में आप एक अच्छे उम्मीदवार को चुने जो घाटी का विकास हो पाएगा। साथ ही उन्होंने अपने इस मैसेज में लिखा है कि जब तक पांगी घाटी का युवा जागरूक नहीं होगा तब तक घाटी का विकास नहीं हो पाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांगी घाटी में भारी बर्फबारी के कारण लोगों को बिजली, पानी से लेकर कई समस्याओं से लड़ना पड़ता है। ऐसे में आखिर फिर बात उन नेताओं तक की पहुंच जाती है।

आप भी पढ़िए इस वायरल मैसेज को

 पांगी घाटी जिला चम्बा के सभी विभागों में भ्रष्टाचार हो रहा है और आम आदमी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही हो पा रही है। पांगी में भ्रष्ट ठेकेदारों को विशेष छूट प्राप्त है
ठेकेदार समय सीमा पर काम पूरा नही करते
इन ठेकेदारों पर हिमाचल और भारत सरकार के नियम कानून लागू नही होते ।
पांगी में कई कार्य 20 सालो से पूरे नही हो रहे है।
👉👉👉 पांगी में जिस भी पार्टी की सरकार आती है, उस पार्टी के खास ठेकेदार टेंडर लगवा लेते है और बुकिंग करवा लेते है।  हर 5 साल में सत्ता बदल जाती है, लेकिन तब भी यह काम पूरा नही करते ।
नियम तो यह कहता है कि समय पर काम पूरा न करने वाले ठेकेदारों के टेंडर कैंसिल हो जाने चाहिये लेकिन पांगी में ऐसा नही होता, कई अवार्ड टेंडर के कार्य 20 सालो से पूरे नही हो रहे है।
 विधायक भरमौर से चुने जाते है वो तो सिर्फ गर्मियों में सैर सपाटे के लिये पांगी आते है और उनका सम्बन्ध 5 खास ठेकेदारों से होता है।  सत्ता में आते विधायक के खासमखास ठेकेदार जेसीबी मशीन खरीदना शुरू कर देते है और नियम कानून को ताक पर रख कर जेसीबी मशीन को एडजस्ट किया जाता है इन्ही खास लोगो की pwd iph ,ब्लॉक , फारेस्ट में फ्रॉड पेमेंट भी हो रही है क्योंकि वो विधायक के खास आदमी है । पांगी में बिना फारेस्ट क्लीयरेंस के ही 4 गांव में सड़कों का काम हो रहा है एक सड़क धार के लिये बन रही है और कागजो में गांव बताया जा रहा है ।नियम कानून को ताक पर रख कर टेंडर हो रहे है। पांगी का pwd, iph subdivision 50 करोड़ की liabilty में है ,इतनी liability होने के वावजूद भी नये टेंडर क्यों जारी हो रहे है। 2 साल तक कोई भी नये टेंडर जारी नही होने चाहिये। नये बजट से liability को पूरा किया जाये। IPH डिपार्टमेंट की 10 से 12 साल पुरानी बनायीं 15 बर्बाद नहरों में बजट डलवाया जा है , डिपार्टमेंट के XEN, SDO , JE को गांव वालो को सुनिश्चित करे कि इन नहरों से पानी खेतों में पहुंचेगा। इन नहरों में भी खास ठेकेदारों को टेंडर दिया जा रहा है , छोटे वर्क आर्डर लगा कर फ्रॉड पेमेंट हो रही है और सरकारी बजट का दुरूपयोग हो रहा है | ऐसे इंजीनियर स्टाफ पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिये।
ऐसी सभी बर्बाद नहरों के कार्य की दुबारा जाँच होनी चाहिये। मुख्य सड़कों तांदी संसारी सड़क और साच पास सड़क के खस्ता हाल का मुद्दा विधायक कभी भी प्रदेश सरकार के समक्ष नही उठाता । यह सड़के पांगी की लाइफलाइन है। तांदी संसारी सड़क के डबल लेन और मेटलिंग के लिये बजट क्यों नही डाला जा रहा है  वादे तो हर बार चेहनी सुरंग के होते है लेकिन 20 वर्षो से कुछ भी नही हुआ। यह ऐसा मुद्दा है जो चुनाव के समय जरूर उठाया जाता है चुनाव के बाद ठन्डे बस्ते में डाल दिया जाता है। . इन भरमौरी विधायको को पांगी की आम जनता के दुःख दर्द से कोई लेना देना नही है।  पांगी की जनता को 24 घंटे बिजली नही मिलती। क्या इन विधायको ने 15 सालो में कोई ऐसी योजना लायी ? ताकि पांगी की आम जनता को 24 घंटे बिजली मिले। पांगी में स्थापित सभी छोटे विद्युत प्रोजेक्ट में घोटाले हुए और घटिया क्वालिटी की मशीनें लगायी गयी और ठेकेदार और भ्रष्ट इंजीनियर ने कमाई की ।लेकिन इसका फल पांगी की जनता पावर कट के रूप में भोग रही है। चम्बा से पांगी के लिये वाया साच पास पावर ट्रांसमिशन की लाइन कागजो में बिछा दी गयी और बिजली पांगी नही पहुंची। यह घोटाला 20 करोड़ से भी ज्यादा का है और जाँच चली है। साच पास के सड़क निर्माण में ठेकेदारों ने नियम कानूनों को ताक पर रख कर कमाई की।
हर वर्ष साच पास के सड़क मार्ग से बर्फ हटाने के लिये के विधायक के खास ठेकेदारों की जेसीबी मशीन को लगाया जाता है ठेकेदारों को फायदा दिलाने के लिये 1 महीना लेट साच पास को खोला जाता है।
 पांगी की पंचायतो में बड़े पैमाने पर धांधली हो रही है नरेगा के कार्यो में 50 % काम हो रहा है और बाकि दूसरे बजट ( 14 वित्त आयोग , zp head ,BDC हेड) आदि के 50 % कार्य सिर्फ कागजो में ही हो रहे है और बिना काम के ही प्रधान और सचिव पेमेंट करवा रहे है 15 सालो से प्रमोटेड RC पांगी आ रहे है जो ठेकेदारों के अनुसार ही काम करते है जो इनके अनुसार काम नही करता उसकी ट्रांसफर करवा दी जाती है
 2017 में रोहित राठौर ने RC का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने पांगी के मुख्यालय किलाड़ में जियो और एयरटेल के 4G टावर का काम शुरू करवाया। 4G सेवा शुरू होने से पहले ही ठेकेदारों में खलबली मच गयी ।2018 में उनके कार्य ठेकेदारों को पसंद नही आये और उनकी ट्रांसफर करवा दी। उनकी ट्रांसफर के बाद 4G सेवा शुरू न करने के लिये ठेकेदारों ने अंदर खाते षड्यंत्र रचाना शुरू कर दिया। सितम्बर 2018 में सेब बागवानों को बर्फ़बारी की वजह से भारी नुकसान हुआ आज तक बागवानों को कोई मुआवजा नही मिला
लाहौल में बागवानों को मुआवजा मिल गया पांगी में सिर्फ ठेकेदारों के हितों का ख्याल रखा जाता है।
 पांगी के वार्षिक बजट का 50 % बजट किसानों, बागवानों के उत्थान के लिये खर्च होना चाहिये।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना डिजिटल इंडिया को पांगी में ठेकेदार लॉबी रोक रही है ।
क्योंकि ज्यादातर ठेकेदार नियम कानून के अनुसार काम नही करते इसलिये इनको ऑनलाइन कार्यो से दिक्कत है। आयुष्मान भारत के फॉर्म BMO ऑफिस में धूल फांक रहे है । political approach पर ही health कार्ड बन रहे है। इन अफसरों से हिमाचल सरकार और भारत सरकार की योजनाये लागु नही हो पा रही है
यह पांगी के लोगो को 24 घंटे बिजली नही दिला पा रहे है
डिजिटल इंडिया , आयुष्मान भारत योजना , किसान सम्मान निधि पांगी में दम तोड़ रही है। पांगी की जनता को समय पर एलपीजी सिलेंडर नही मिल रहे है , पांगी की जनता को एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी के बारे में भी गुमराह किया जा रहा है।
पांगी के अफसरों ने कभी भी एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी के बारे में पंचायत स्तर पर जागरूकता कैंप नही लगवाये  March 2020 में SDM नकल के खिलाफ अभियान चलाते है , अभियान पांगी के भविष्य को सुधारने के लिए सही कदम है।
ऐसा अभियान सभी एग्जाम में होना चाहिये और सभी टीचरो को सख्ती से नकल पर रोक लगानी चाहिए।
सभी विभागों के ऑफिस में स्कूलों की तरह cctv से निगरानी होनी चाहिए। पांगी का दुर्भाग्य है ठेकेदारों के आपसी झगड़ों में 1 वर्ष में ही PWD XEN की ट्रांसफर सत्ता शिखर पर बैठे लोग करवा देते है लेकिन यही सत्ता का सुख भोगने वाले पांगी के लोगो को मुलभुत सुविधाएं नही दिला पा रहे है।
 पांगी के 90 % ठेकेदार 50 % काम करते है और 100 % पेमेंट चाहते है और काम की क्वालिटी भी नही होती
आधे अधूरे सड़कों और नहरों के उदघाटन हो रहे है ।
यह सवाल पांगी के सभी नागरिकों को प्रदेश सरकार से पूछना चाहिये । यह कौन सा विकास हो रहा है ??? पांगी की प्रबुद्ध जनता की प्रदेश सरकार से मांग है 
पांगी के सभी गांव में आम जनता को सर्वप्रथम 24 घंटे बिजली मिले ।

 पांगी के सभी 16 पंचायतो में इसी वर्ष 4G सेवा शुरू हो युद्धस्तर पर सभी टॉवेरो का निर्माण कार्य अगस्त 2020 से शुरु हो ताकि आम जनता डिजिटल इंडिया का लाभ उठा सके । लाहौल में 2019 से ही जियो और एयरटेल के 4G टॉवेरो का कार्य शुरु हो गया है ,4 स्थानों पर जियो की 4G सेवा लाहौल में शुरू हो गई है ,
पांगी में 4G टॉवेरो का कार्य शुरु क्यों नही हो रहा है। 👉👉👉👉विधायक और प्रशासनिक अधिकारी RC क्या कर रहे है ???
 विधायक और RC को जियो का ऑप्टिकल फाइबर जो साच पास से बिछाया जा रहा है युद्धस्तर पर कार्य करवा कर इसी साल 2020 में पूरा करवाना चाहिये ताकि पांगी के लोग डिजिटल इंडिया का फायदा ले सके।

 पांगी से भ्रष्टाचार को कम करने के लिये हर युवा को अभियान शुरू करना चाहिये कुछ स्वयंभू RTI कार्यकर्त्ता RTI और भ्रष्टाचार के नाम पर कमाई कर रहे है
ऐसे RTI कार्यकर्त्ता इस तरह की ब्लैकमेलिंग बंद करे।
अगर सही मायने में RTI कार्यकर्त्ता पांगी से भ्रष्टाचार कम करना चाहते है तो यह pwd Iph , electricity, forest ,block department के 25 सालो का रिकॉर्ड RTI से मांगे और RTI से उपलब्ध रिकॉर्ड को हाइकोर्ट के समक्ष रखे और हाइकोर्ट से भ्रष्टाचार की जाँच के लिये PIL दायर करे।

 पांगी की आम जनता को रबर स्टैंप RC नही चाहिये जो ठेकेदारों के इशारों पर नाचते है और कार्यवाही के नाम पर ढोंग करते है
ऐसे RC से पांगी का विनाश हो रहा है ।

विधायक ,RC के पास पांगी के विकास का कोई मास्टर प्लान नही है।
ऐसे निकम्मे अफसरों को क्यों RC की पोस्ट पर लाया जा रहा है ?????
यह प्रश्न प्रदेश सरकार से पूछा जाना चाहिये अगर इसी तरह विधायक की पसंद पर RC नियुक्त किये जाते रहेंगे तो विकास नही विनाश ही होगा , 15 सालो का अनुभव तो यही दिखा रहा है जब से प्रमोटेड RC आ रहे है ठेकेदारों ने जमकर लूटपाट की है।
पांगी में विपक्षी दल विपक्ष का काम नही करता सरकार से कोई सवाल नही पूछता क्योंकि विपक्ष के ठेकेदारों को अपना भ्रष्टाचार उजागर होने का डर सताता है।

👉 मुख्यमंत्री से मांग करने से कोई मांग पूरी नही होती ,
डिमांड , को जमीन पर उतारने वाले अफसर की जरूरत है , फोटो क्लिक से काम नही होता । RC रोहित राठौर की ट्रांसफर क्यों की गयी ??? कार्यकाल भी पूरा होने नही दिया ।
👉👉👉 प्रदेश सरकार पांगी में आईएएस अधिकारी को RC नियुक्त करे या DC चम्बा को पांगी का पूरा प्रशासनिक अधिकार मिले तभी पांगी में सही मायनों में विकास हो सकता है।

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा whatsapp और फेसबुक पर शेयर करे ताकि प्रदेश सरकार भी नींद से जागे ।
पांगी के हालात को देखते हुए पांगी के विकास का मास्टर प्लान विधायक के अनुसार नही बल्कि आम जनता की मांगों के अनुसार हो ।
👉👉👉पांगी के हर शिक्षित युवा को इस पोस्ट के बारे में अपना विचार व्यक्त करना चाहिये , क्यों मुठ्ठीभर ठेकेदार पांगी के किंग मेकर बन बैठे है ।
अब समय आ गया है कि पांगी के हर युवा को आवाज बुलंद करनी चाहिए। अगर आज भी पांगी का युवा न जागा तो यह ठेकेदार पांगी को 20 वर्ष और पीछे ले जायेंगे।
पांगी की मुलभुत मांगो( 24 घंटे बिजली , सभी पंचायतो में 4G सेवा , स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार, मुख्य सड़कों के हालात सुधरना, रबर स्टैंप RC से मुक्ति, IAS अफसर को RC नियुक्ति करना ) के पूरा न होने की स्थिति में पांगी के NGO ,महिला मंडलो , युवा संघ , पांगी छात्र संघ को सामूहिक तौर पर हाइकोर्ट में PIL दायर करनी चाहिये ।

राकेश ठाकुर Sural Pangi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *