Sim Card Fraud : आज के डिजिटल (digital) युग में स्मार्टफोन (smartphone) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इस टेक्नोलॉजी (technology) ने दुनिया को हमारी मुट्ठी में लाकर खडा कर दिया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज हम बिजली (electricity) और पानी के बिल भरने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट (online payment) करने के लिए भी मोबईल का यूज करते है। लेकिन इन सभी सुविधाओं काे का आसान करने के लिए आपके मोबईल में सिम कार्ड अहम रोल रहता है। जिसकी मदद से हम इंटरनेट (internet) और कॉलिंग (calling) का कर पाते हैं।
सिम कार्ड फ्रॉड
आज इस खबर में हम आपको जानकारी देते है कि आपके नाम पर मौजूदा समय में कितनी सिम काड़ चले हुए है। जब हम नया सिम कार्ड खरीदते हैं, तो हमें अपनी पहचान (identity) के लिए आधार कार्ड (Aadhaar card) या अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यदि आपने भी अपने नाम सिम लेकर रखी है तो आपको हम केवल चार स्टेप में जानकारी देंगे। कई बार ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग दूसरों की आईडी (ID) का गलत इस्तेमाल कर नए सिम कार्ड खरीद लेते हैं और असली व्यक्ति को इसकी भनक तक नहीं लगती है। ऐसे में जब उस सिम कार्ड से कोई बड़ा फ्रॉड होता है तो जिसके नाम पर सिम होती है उस व्यक्ति को पुलिस पकड़ती है।
अगर आपकी आईडी पर किसी और का सिम जारी हो गया है और वह इसका गलत इस्तेमाल करता है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि कहीं आपकी आईडी (ID) का गलत उपयोग तो नहीं हो रहा?
कैसे पता करें कि आपकी आईडी पर कोई और सिम तो नहीं चल रहा?
- सबसे पहले इस सरकारी वेबसाइट (government website) पर जाएं:
👉 https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ - यहां अपना मोबाइल नंबर (mobile number) दर्ज करें।
- फिर स्क्रीन पर दिखाए गए कैप्चा कोड (captcha code) को सही से भरें।
- अब आपको ओटीपी (OTP) मिलेगा, जिसे दर्ज करने के बाद आप लॉगिन (login) कर सकते हैं।
- लॉगिन करने के बाद आपको उन सभी सिम कार्ड्स (SIM cards) की लिस्ट मिल जाएगी, जो आपकी आईडी (ID) पर चालू हैं।