Himachal News || पति ने गुस्से में आकर ब्लेड रेत डाला पत्नी का गला, फिर उठाया यह कदम
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal News || ऊना || हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हुआ है। जहां पर उपमंडल गगरेट के दायरे में आने वाले ओयल गांव में एक व्यक्ति ने गुस्से में आकर पहले पत्नी का गला ब्लेड से रेत डाला उसे बाद खुद का गला रेत डाला। इस घटना को अंजाम देने के बाद व्यक्ति सोमभद्रा नहीं की ओर भागने लगा। जिस कारण खून से रास्त पूरी तरह से लथपथ हो गया । स्थानीये लोगों को दोनों घायलावस्था में मिले तो तुरंत दोनो केा उपचार के लिए गगरेट अस्पताल पहुंचाया। जहां परे दाेनों को भर्ती करवाया गया है।
यहां से दोनों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ओयल गांव के महावीर सिंह का अपनी पत्नी के साथ पहले भी लड़ाई झगड़ा हुआ था, जिस पर पंचायत के माध्यम से मामला पुलिस थाना भी पहुंचा था। ओयल गांव के लोगों की माने तो महावीर पहले भी ब्लेड से अपनी नसें काट चुका है। डाक्टरों की मानें तो दोनों की स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। डीएसपी वसुधा सूद ने मामले की पुष्टी की हुई है।