Heavy Rain Himachal : बारिश के बाद बढ़े जलस्तर के कारण इनोवा गाड़ी आई चपेट में, दो की मौत, छह की तलाश जारी
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
Heavy Rain Himachal : ऊना: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला ऊना के टाहलीवाल माहिलपुर सड़क मार्ग (Tahliwal Mahilpur Road) पर पड़े जेजों खड्ड में रविवार को भारी बारिश के कारण जल स्तर बढ़ने के कारण एक इनोवा गाड़ी चपेट में आ गई है। इस हादसे में इनोवा गाड़ी (innova car) में सवार आठ लोग पानी के बह गए। हादसे के बाद अभी तक फिलहाल दो के शव बरामद किये गए है। वहीं छह लोग अभी तक लापता हुए है। हादसा रविवार को पेश आया हुआ है।
बताया जा रहा है कि इस वाहन में सवार सभी पंजाब में एक शादी समारोह (wedding ceremony) में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में जजों खड्ड के समीप पानी का उफान आने के कारण गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई। इस दौरान गाड़ी पानी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और पल्टियां खाते हुए खड्ड में बह गए। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों से किसी तरह दो लोगों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी।
अन्य छह लोगों की अभी तक कोई खबर सामने नहीं आई हुई है । उधर पुलिस टीम (police team) को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लिया हुआ है। वहीं लापता हुए लोगों की तलाश जारी है।
विज्ञापन