Himachal News || स्कूल बस से गिरी 9 साल की मासूम बच्ची, टायर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना (District Una) के दयारें में आने वाले  उपमंडल बंगाणा के भलेती (Bhaleti of sub-division Bangana)  में एक स्कूल बस से तीसरी कक्षा की छात्रा गिर गई। बस के टायर की चपेट में आने से 9 वर्षीय छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्रा की पहचान अर्शिता पुत्री विवेक शर्मा (Arshita daughter of Vivek Sharma) निवासी बंगाणा के रूप में हुई है। बंगाणा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक अर्शिता शनिवार सुबह रोजाना की तरह बंगाणा से शिवालिक पब्लिक स्कूल तनोह के लिए स्कूल बस में सवार होकर जा रही थी। बस स्कूली बच्चों को लेकर भलेती के पास पहुंची, तो अचानक ही किसी बच्चें ने बस का अगला दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलने के साथ ही अर्शिता बस से नीचे गिर गई और टायर की चपेट में आ गई। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बंगाणा पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है