IGMC ​शिमला में काेरोना से दो मरीजों की मौत, प्रदेश में काेरोना का कहर जारी

Patrika News Himachal
2 Min Read

​शिमला: देवभूमि हिमाचल में कोराेना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है।  बीते दिन से हिमाचल प्रदेश में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। यह दाेनों मौते हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल ​शिमला में हुई है। दोनों मरीज हाल ही में अस्पताल में भर्ती हुए थे।  आज सुबह, राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में कोविड-19 के चलते दो लोगों की मौत हो गई है।

बुधवार सुबह 68 वर्षीय नरसिंह को COVID-19  से मौत हो गई, वहीं दोपहर बाद करसोग के 69 वर्षीय देव बहादुर भी कोरोना से मर गया। 7 अक्टूबर को देव बहादुर करसोग के थाच के रहने वाले अस्पताल में भर्ती हुआ था। नर सिंह आनी के कमांद का था और 28 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुआ था. 10 अक्टूबर को व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद उसका उपचार isolation ward  में चल रहा था। वह बीमार था और बुधवार सुबह करीब सवा दो बजे मौत हो गई।

आईजीएमसी के एमएस राहुल राव ने कोरोना से हुई मौतों की पुष्टि की है। बुधवार सुबह जहां 68 वर्षीय नर सिंह को कोविड-19 के चलते अपनी जान गवानी पड़ी है, तो दोपहर बाद करसोग के देव बहादुर 69 वर्षीय की भी कोरोना के चलते मौत हो गई। 

IGMC ​शिमला में काेरोना से दो मरीजों की मौत, प्रदेश में काेरोना का कहर जारी
IGMC ​शिमला में काेरोना से दो मरीजों की मौत, प्रदेश में काेरोना का कहर जारी
Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम