हिमाचल के इस जिले में भीषण अ​ग्निकांड, मां-बेटी झुलसीं, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम Kullu News

Two And A Half Storey House Burnt To Ashes In Saur Village, Mother And Daughter Burnt To Ashes

Kullu News: कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दायरे में आने वाले सौर गांव में मंगलवार सुबह भीषण अ​ग्निकांड का मामला सामने आया हुआ है। इस घटना में ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। उधर घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं इस घटना में आग की चपेट में आने से मां और बेटी बुरी तरह से झूलस गई हुई है। जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है।जहां पर दोनों को उपचार दिया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

हादसे के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। राहत वह बचाव कार्य शुरू कर दिया हुआ है। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन कुछ नहीं बचा पाए। घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उप अग्निशमन अधिकारी ठाकर दास ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने ही दमकल की टीम मौके लिए रवाना की गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर है। 

×