Trending GK Quiz || ऐसा कौन सा पेड़ है, जिसको काटने पर बच्चे के रोने की आवाज आती है?

Patrika News Himachal
2 Min Read

Trending GK Quiz || देश के लाखों युवाओं का सपना है कि वे सरकारी परीक्षा को पास कर नौकरी पा सकें। यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में भी बहुत से युवा शामिल होते हैं। वह प्री और मेन्स में भाग लेते हैं, लेकिन यूपीएससी सीएसई के अंतिम चरण, यानी इंटरव्यू राउंड में पूछे गए प्रश्न उनके रास्ते में सबसे बड़ी बाधा बन जाते हैं।
ये सवाल कभी-कभी इतने सरल होते हैं, लेकिन उनके अलग-अलग तरीके से पूछे जाने से उम्मीदवार कंफ्यूज हो जाते हैं और अधिकारी बनने से बच जाते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते हैं।

सवाल- ऐसा कौन सा पेड़ है, जिसको काटने पर बच्चे के रोने की आवाज आती है?
जवाब- मैट्रिक पेड़ को काटने पर बच्चे के रोने की आवाज आती है.

सवाल- साल का सबसे छोटा दिन किस तारीख को होता है ?
जवाब- 21 दिसंबर को सबसे छोटा दिन होता है.

सवाल- अगर इंग्लिश को हिंदी में अंग्रेजी कहते हैं तो बताओ हिंदी को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?
जवाब- Hindi

सवाल- विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ की ऊंचाई कितनी है ?
जवाब- 597 फीट (182 मीटर) है.

सवाल- ऐसा कौन सा देश है जो कभी स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है?
जवाब- नेपाल, क्यों यह देश कभी किसी का गुलाम नहीं बना.

सवाल- गरीबों का ताजमहल किसे कहा जाता है ?
जवाब- बीबी का मकबरा को गरीबों का ताजमहल कहा जाता है.

सवाल- हवा हमें दिखाई क्यों नहीं देती है ?
जवाब- हवा में मूल रूप से नाइट्रोजन और ऑक्सीजन मौजूद होती है, ये पारदर्शी गैसे हैं. जब प्रकाश की किरणें इन पर पड़ती है तो प्रतिबिंबित नहीं होती, इसलिए हवा दिखाई नहीं देती है.

सवाल- राष्ट्रगान जन गण मन किसने गाया था ?
जवाब- रविंद्र नाथ टैगोर की भांजी सरला ने गाया था.

 

Patrika News Himachal
Aaj Ka Rashifal 8 December 2023 || आज इन राशि वालों को खान- पान की गलत आदतें पड़ सकती है भारी, रखें सेहत का ध्यान