Chamba Pangi news पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों (traffic rules) का पालन न करने से मुख्यालय किलाड़ में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है। यही नहीं पुलिस काे प्रशासन के आदेश बाद भी ट्रैफिक व्यवास्था नहीं बना पा रही है। बिते माह पांगी प्रशासन की ओर से पुलिस थाना पांगी प्रभारी (Police Station Pangi Incharge) को किलाड़ बस अड्डे से लेकर सिविल अस्पताल किलाड़ तक माल रोड़ किलाड़ में मनमर्जी से वाहन पार्क करने वाले चालकों के खिलाफ कर्रवाही का नोटिस भी निकाला गया था। लेकिन उसके बावजूद कोई कर्रवाही नहीं हुई है।
पार्किंग होने के बाद भी नहीं सुधर पाई व्यवास्था-Chamba Pangi news
पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में बिते वर्ष सरकार की ओर से करोड़ो रूपये की लागत से तीन मंजिली पार्किं का निमार्ण किया गया है।जिसे निजी ठेकेदार को लाखों के टेंडर दिया गया। लेकिन उसके बावजूद भी बिगड़ेल वाहन चालक माल रोड़ किलाड़ में मनमर्जी से अपने वाहनों को पार्क करते है। ऐसे में रोजाना घाटी के विभिन्न क्षेत्रों से मुख्यालय किलाड़ आने वाले लोगों को किलाड़ मालरोड़ में आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लोगों का कहना है कि वाहन चालकों में ट्रैफिक पुलिस का खौफ नहीं है। लोग जहां मर्जी वाहन पार्क कर देते हैं, कोई स्पीड लिमिट नहीं है। इस कारण जहां हादसों का खतरा बना रहता है, वहीं किलाड़ के बस अड्डे में जाम जैसी स्थिति से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। हलांकि माल रोड़ किलाड़ में बड़े वाहनों के लिए पाबंदी लगाई गई। लेकिन छोटे वाहन चालक अपने वाहन को पार्किंग में लगाने की बजाय बस अड्डे से लेकर सिविल अस्पताल तक जहां जगह मिली वहीं पार्क कर देते है। जिससे स्थानीये दुकानदारों को भी काफी दिक्कतें पेश आ रही है।
पुलिस वालाें का यहां नही है खौफ
पांगी में चालकों के हालात तो यह हैं कि सड़क किनारों पर बिना खौफ बेतरतीब खड़ी वाहन आम देखी जा सकती हैं। लोग सड़क किनारे अपनी वाहन पार्क कर चले जाते है, जिस कारण गुजरने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। लोगों ने कहा कि पांगी पुलिस द्वारा इन वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई न किया जाना समझ से परे है। लोगों ने मांग की कि किलाड़ में ट्रैफिक समस्या की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए ताकि आवागमन आसान हो सके।