नाले में नहाने उतरे पंजाब के पर्यटक की बहने से मौत, वीडियों देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे

Kangra News:  धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में  भागसूनाले में बिते दिन एक पंजाब के प्रर्यटक की मौत हो गई। जिसके वीडियों रविवार को सामने आया हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि युवक कुछ दूरी तक पानी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस ने युवक का शव 100 मीटर नीचे में बरामद किया। जालंधर से युवक दोस्तों के साथ मैक्लोडगंज आया था। वहीं, पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जालंधर निवासी अमित कुमार ने पुलिस थाना मैक्लोडगंज को बताया कि वह और उसके चार साथी भागसूनाग वाटरफॉल (Bhagsunag Waterfall) में नहाते समय नाले में अचानक पानी बढ़ गया। जिसके बाद एक की पानी के तेज बहाव के कारण मौत हो गई। 

WhatsApp Group Join Now

वाटरफॉल से करीब 100 मीटर नीचे युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यहां देखें पूरी वीडियों 

Related Posts

×