Chamba Pangi News: प्रदेश सरकार ने 10 माह बाद पांगी भेजा अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता को सौंपा था कार्यभार

Patrika News Himachal
2 Min Read

पांगी: काफी समय बाद जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में 10 माह के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता की तैनाती को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए है। 23 अगस्त को सहसचिव लोक निर्माण विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश के मुख्य कार्यालय धर्मशाला में कार्यरत इंजीनियर दिनेश कुमार का स्थानांतरण अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल पांगी के लिए किया गया है। लोनिवि अधिशाषी अभियंता की तैनाती के आदेश होने से पांगी घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है।

पांगी घाटी में लोक निर्माण विभाग में अधिशाषी अभियंता का पद खाली होने के कारण व्यवस्था को जुगाड़ के माध्यम से चलाया जा रहा था। इस कारण पांगी में 10 माह से लोक निर्माण विभाग के कोई भी कार्य नहीं हो रहे थे। गत वर्ष नवंबर से लोक निर्माण मंडल पांगी का कार्य जुगाड़ के सहारे चल रहा था। गत वर्ष नवंबर में यहां तैनात अधिशाषी अभियंता के बीमार होने के कारण वह मेडिकल लीव पर चले गए थे।

हलांकि सहायक अभियंता किलाड़ को कार्यभार सौंपा गया। यहां पर मामला वरिष्ठ व कनिष्ठ अभियंता का होने के कारण मामला न्यायालय में चला गया। विभाग ने आनन-फानन में देखरेख का कार्य अधिशासी अभियंता को दे दिया। लेकिन इस कारण पांगी घाटी में लोक निर्माण विभाग से जुड़े कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे थे। बहरहाल, पांगी के लिए लोनिवि अधिशाषी अभियंता की तैनाती के आदेश होने से पांगी घाटी के लोगों को विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जगी है। लोगों का कहना है कि जैसे ही अधिशाषी अभियंता की ओर से यहां तैनाती ली जाती है तो उसके बाद विकास कार्यों में तेजी आएगी, जिसका लाभ घाटी की जनता को मिलेगा।

Patrika News Himachal
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम