BSNL Big Gift: BSNL के इस 320GB डेटा वाले सस्ते प्लान ने मचाई धूम,160 दिन तक रिचार्ज की कोई टेंशन नहीं

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

BSNL Big Gift:  देश के सरकारी क्षेत्र के दूरसंचार कंपनी (telecom company) BSNL ने अपने  उपभोक्ताओं के लिए कई नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान प्रस्तुत किए हैं। इन रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को कम से कम कीमत में अधिक समय तक वैधता के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (unlimited voice calling) और डेटा के लाभ दिए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस साल के जुलाई में लगभग सभी निजी कंपनियों ने रिचार्ज प्लान महंगे किये थे। जिसकी बजह से इन कंपनियों के लाखों ग्राहक (customers ) सरकारी स्वामित्व की कंपनी बीएसएनएल की तरफ आये और उन्होंने  BSNL में अपना नंबर पोर्ट कराया है। अभी सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl देश के सभी टेलीकॉम सर्कल में जोरदार तरीके से 4G सर्विस (services ) लॉन्च करने की तैयारी में है। देश के कई राज्यों में पहले से ही BSNL की 4G सर्विस शुरू हो चुकी है जिसका लाभ कंपनी के उपभोक्ता उठा रहे हैं।

BSNL का 997 रुपये वाला प्लान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 997 रुपए वाला BSNL का यह एक ऐसा रिचार्ज प्लान (recharge plan) है, जिसमें उपभोक्ताओं को 160 दिनों तक की वैलिडिटी (validity) मिल रही है। bsnl के इस प्रीपेड प्लान में उपभोक्ताओं को कुल मिलाकर 320GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिल रहा है। इसी के साथ bsnl  के इस रिचार्ज प्लान में उपभोक्ताओं को अन्य कंपनियों के नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (unlimited voice calling) का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा उपभोक्ताओं को इसमें कई वैल्यू ऐडेड सर्विस का भी लाभ मिलेगा।

BSNL 5G सर्विस जल्द होगी लॉन्च
BSNL देश में 4G के सेवा को युद्ध स्तर पर शुरू करने के साथ-साथ 5G सर्विस (service ) को शुरू करने की  भी तैयारी कर रहा है ताकि निजी क्षेत्र की कंपनियों से आगे निकला जा सके। इस कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने 4G सर्विस के लिए देश के सभी टेलीकॉम सर्किल (telicom circle) में हजारों नए मोबाइल टावर लगा दिए हैं। इन टावर्स के लगाने के साथ ही, 5G नेटवर्क पर भी कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है। इसकी टेस्टिंग भी शुरू हो गई है। इस समय उम्मीद की जा रही है कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी आने वाले कुछ महीनों में 5G सर्विस को भी लॉन्च कर देगी जिससे उपभोक्ताओं (customers) को जबरदस्त लाभ मिलेगा।

विज्ञापन