skip to content

सेफ्टी शील्ड बन गई BMW की ये कार, गोली तो दूर बम भी नहीं बिगाड़ पाएगा कुछ

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

This car of BMW: ​BMW की कारें​ BMW के पोर्टफोलियो में एक से एक शानदार कार है, जिनमें X5 भी शामिल है । BCCL​X5 का 2024 मॉडल​X5 के 2024 मॉडल को हाल ही में कंपनी ने अपडेट किया था, अब इसमें एक नया फीचर शामिल किया गया है ।  BCCL​नया मॉडल आर्मर-प्लेटेड वेरिएंट​X5 का नया मॉडल आर्मर-प्लेटेड वेरिएंट होगा, जिसे BMW X5 Protection VR6 नाम दिया गया है । बैंकों की छुट्टियां​2023 Munich Motor Show​X5 का नया मॉडल सितंबर में 2023 Munich Motor Show में लॉन्च होगा Credit: Twitter​बख्तरबंद SUV ​मगर फिजिकल लॉन्च से पहले BMW ने इसे डिजिटली पेश कर दिया है, जो एक बख्तरबंद SUV है ।

BCCL​बम-गोलों तक से सेफ रहेंगे​इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें बैठे लोग गोली तो दूर बम-गोलों तक से सेफ रहेंगे । TNT को भी झेल जाएगी​हथगोलों के अलावा BMW X5 Protection VR6 15 kg TNT को भी झेल जाएगी । ​मजबूत बॉडी शेल​इस कार को मजबूत बॉडी शेल के साथ तैयार किया गया है। इसका ग्लास पैनल और विंडशील्ड 33 मिमी मोटी है । ​बाकी फीचर्स पिछले मॉडल वाले ही हैं​ X5 के नये मॉडल में बाकी कोई बदलाव नहीं है। इसके बाकी फीचर्स पिछले मॉडल वाले ही हैं