Reliance Jio: करोड़ों Jio यूजर्स की हुई बल्ले- बल्ले! पाएं 84 दिन फ्री Netflix और अनलिमिटेड 5G डेटा वाला प्लान, देखें प्राइस
न्यूज हाइलाइट्स
नई दिल्ली: Reliance Jio free netflix offer: भारत में आज टेलीकॉम की बात की जाए तो जिओ सबसे बड़ा कंपनी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जिओ द्वारा अपने यूजर्स के लिए हर महीने की तरह के रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं। हालांकि आपको बता दें कि देश के कई कोनों में रिलायंस जिओ द्वारा अपना 5G इंटरनेट भी शुरू कर दिया हुआ है।
मौजूदा समय में बात की जाए तो भारत में रिलायंस जिओ के 48 करोड़ से अधिक यूजर बेस बन चुका है कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के सस्ते व महंगे प्लान लॉन्च (plan launch) किए हुए। वैसे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिलायंस जिओ द्वारा मौजूदा समय में कई तरह के प्रीपेड प्लान (prepaid plan) चलाए हुए हैं जिनमें आज हम आपको एक ऐसे जबरदस्त प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको हाई स्पीड इंटरनेट के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन (Netflix subscription) भी देता है
Reliance Jio का जबरदस्त प्लान
Jio अपने यूजर्स को दो भाषाएँ दे रहा है। 1099 रुपये का प्लान है, जबकि पहला 1,499 रुपये है। प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा की भरमार है, जो 84 दिन की वैलिडिटी देता है। दोनों योजनाएं आपके लिए उपयुक्त हो सकती हैं।
Jio का 1,499 रुपये का योजना
यद्यपि इस प्लान का मूल्य आपको थोड़ा महंगा लग सकता है, लेकिन इसमें मिलने वाले लाभ बहुत अच्छे हैं। इस योजना में 84 दिन की वैलिडिटी दी गई है। जहां आपको हर दिन 100 SMS और सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में 252GB का डेटा मिलता है, यानी हर दिन 3GB डेटा आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन इस सौदे की सबसे बड़ी विशेषता है। इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड भी हैं।
Reliance Jio का 1099 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio 1499 रुपये का महंगा जियो प्लान मिलने पर आप 1099 रुपये से रिचार्ज कर सकते हैं। इस योजना में बहुत से ऑफर शामिल हैं। इस योजना की वैलिडिटी 84 दिन है। यह आपको किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग देता है। इसमें 100 SMS और 168GB डेटा मिलता है, यानी आप 2GB डेटा प्रति दिन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको 84 दिन का फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: EPFO NEWS: पीएफ कर्मचारियों की चमकी किस्मत, जानिए अकाउंट में कब आएगा ब्याज का पैसा
यह भी पढ़ें: General Knowledge Quiz: दुनिया की ऐसी कौन सी इकलौती चीज है, जो धूप में नहीं सूख सकती?
यह भी पढ़ें:Old Note Sell: 50 का नोट रखा जेब में तो फि सब चिंता खत्म! आज ही 15 लाख रुपये में करें बिक्री, जानें
विज्ञापन