Nissan Magnite SUV || इस एसयूवी ने भारत में लॉन्च होते ही मचा दी थी धूम…अब 1,00,000 यूनिट की बिक्री का बनाया रिकॉर्ड!

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Nissan Magnite SUV || स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट इंडियन मार्केट में तेजी से बढ़ रहा है, ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियां इस सेग्मेंट में नए मॉडलों को पेश कर रहे हैं. ख़ासकर कॉम्पैक्ट और मिनी एसयूवी सेग्मेंट का ज्यादा बोलबाला देखने को मिल रहा है. ऐसी इस एक एसयूवी को महज 4.99 लाख के इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया गया था. 

अब ये एसयूवी बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है. हम बात कर रहे हैं निसान की सबसे सस्ती एसयूवी Nissan Magnite की.  निसान ने घोषणा की है कि, जब से इस एसयूवी को लॉन्च किया गया था तब से अब तक इसके 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है.  बता दें कि, साल 2020 में निसान से पहली बार Magnite एसयूवी को महज 4.99 लाख की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.  अब इस एसयूवी की कीमत 6.00 लाख रुपये से लेकर 11.27 लाख रुपये के बीच है.  सब-फोर मीटर सेग्मेंट में आने वाली ये छोटी एसयूवी कुल 5 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसमें रेड एडिशन भी आता है. 5 लोगों की बैठने की व्यवस्था के साथ निसान मैग्नाइट में 336 लीटर का बूट स्पेस और ढ़ेर सारे एडवांस फीचर्स मिलते हैं. 

ये एसयूवी 1 लीटर की क्षमता के दो पावरट्रेन में आती है, इसका नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन 72 PS की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इन इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमेटिक और सीवीटी ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. इसका नेचुरल एस्पिरेटेड इंजन से लैस वेरिएंट 19 किमी प्रतिलीटर और टर्बो इंजन वेरिएंट तकरीबन 20 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, JBL स्पीकर, एम्बिएंट लाइटिंग और रियर वेंट के साथ ऑटो AC मिलता है. सेफ्टी के तौर पर इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.

विज्ञापन