Maruti Suzuki Price Hike || महंगी हुईं Maruti Suzuki की गाड़ियां, car खरीदने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका
Maruti Suzuki Price Hike
Maruti Suzuki Price Hike || Maruti car खरीदने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी ने बुधवार को अपनी कई गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं। 10 अप्रैल से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी लागू हो गई है।
Maruti Suzuki Price Hike || Maruti car खरीदने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी ने बुधवार को अपनी कई गाड़ियों की कीमतें बढ़ा दी हैं। 10 अप्रैल से कारों की कीमतों में बढ़ोतरी लागू हो गई है। car की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) (BSE) को भेजी गई डिटेल्स में कंपनी ने इसकी जानकारी दी है। खबर के बाद कंपनी के शेयर लगभग सवा प्रतिशत गिर गए हैं। मारुति सुजुकी के शेयरों का ट्रेंड 12,683 रुपए के आसपास है।
किस तरह की car, कितनी कीमत?
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने कहा कि 10 अप्रैल, 2024 से स्विफ्ट और विशिष्ट ग्रैंड विटारा मॉडल्स (Exclusive Grand Vitara Models) की कीमतें बढ़ जाएंगी। नई सूची के अनुसार, मारुति स्विफ्ट की कीमत 25,000 रुपए बढ़ी है। वहीं, ग्रैंड विटारा सिग्मा वैरियंट की कीमत 19,000 रुपए तक बढ़ी है।
मारुति ने क्या बताया?
मारुति ने जनवरी 2024 में कारों की कीमतें बढ़ाने से पहले कहा कि 'पिछले कुछ समय से बढ़ी इनपुट लागत का खर्च कर रहे हैं, लेकिन मौजूदा बाजार को देखते हुए वाहनों के दाम में कुछ बढ़ोतरी की जा रही है'। हमने हाल ही में कुछ मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने का विचार किया है।'
मार्च में मारुति का प्रदर्शन जबरदस्त रहा
मार्च 2024 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का प्रदर्शन अविश्वसनीय था। पिछले महीने की तुलना में कंपनी ने 10 प्रतिशत से अधिक पैसेंजर व्हीकल बेचे हैं। इसका अर्थ है कि सालाना आधार पर पैसेंजर व्हीकल (PV) की कुल बिक्री 1.70 लाख से 1.87 लाख यूनिट हो गई है। घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री भी 15 प्रतिशत से बढ़कर 1.61 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई है। पीवी एक्सपोर्ट, हालांकि, 14% गिरकर 25,892 यूनिट्स पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी ने FY24 में रिकॉर्ड 21.35 लाख गाड़ी बेची हैं।