JioHotstar Plans Price: भारत में मौजूदा समय में कई ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद है लेकिन आज हम आपको कैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आपका पैसा पूरी तरह से वसूल होने वाला है। यदि आप ही नहीं जानते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया और गूगल में ट्रेंड कर रहा है जिओ हॉटस्टार इन दिनों काफी चर्चा में है।
Jio Cinema और Disney Plus Hotstar जैसे दो बड़े OTT Platforms अब एक हो गए है। दोनों को मिलाकर इनका नाम दिया गया है JioHotstar, इसमें यूजर्स को काफी बड़ा फायदा होने वाला है क्योंकि जिओ हॉटस्टार ने अपनी अफॉर्डेबल सर्विसेज बनाई हुई है वही यह कहना गलत नहीं है कि जियो और हॉटस्टार की जोड़ी बाकी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर भारी पड़ने वाली है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जहां पहले जिओ सिनेमा ने मार्केट में अपना दबदबा कायम रखा हुआ था लेकिन अब जिओ सिनेमा और Disney Plus Hotstar मैं मिलकर एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार किया हुआ है जो की यूजर्स के लिए काफी कम कीमत के लिए उपलब्ध करवाया गया है। वहीं जिओ हॉटस्टार के बाजार में आने से अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म मलिक में तहलका मच गया है।
JioHotstar Plans Price: जानिए सभी प्लान्स और कीमतें
JioHotstar में यूर्जस के लिए Mobile Plan काफी सस्ते है। जिसमें आपको JioHotstar App पर उपलब्ध प्लान्स में सबसे सस्ता प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए है। यह प्लान एक डिवाइस पर काम करता है और इसकी कीमत 149 रुपए है, जो तीन महीने (3 Months) की वैधता के साथ आता है। यानी आपको 50 रुपए प्रति माह (monthly) या सिर्फ 1.66 रुपए प्रति दिन (daily) खर्च करने होंगे। हालांकि, इस प्लान में वीडियो देखने के दौरान Advertisements (Ads) दिखाए जाएंगे। अगर आप One-Year Plan (1 Year Subscription) लेना चाहते हैं, तो इसकी कीमत 499 रुपए होगी, यानी महीने का खर्च सिर्फ 42 रुपए आएगा।
सुपर टीवी प्लान: यह जियो हॉटस्टार प्लान तीन महीने के लिए 299 रुपए का है, यानी हर महीने 100 रुपए खर्च होगा। 1 वर्ष के लिए ये प्लान 899 रुपए में मिलेंगे, यानी प्रति महीने 75 रुपए। 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन चित्रों को दो डिवाइसों (टीवी, मोबाइल फोन या लैपटॉप) पर देखने का अधिकार इस सौदे में मिलेगा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि ये योजनाएं फ्री नहीं हैं; दूसरे शब्दों में, आपको वीडियो के बीच में एड्स देखने को मजबूर होना पड़ेगा।