JioCloud Storage Offer: Jio यूजर्स के मजे-मजे! एकदम FREE मिल रहा है 50GB स्टोरेज, जानिए किस प्लान में मिल रहा ऑफर

JioCloud Storage Offer:  भारत में मौजूदा समय पर  कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (Online Platforms) यूजर्स को फ्री क्लाउड स्टोरेज (Free Cloud Storage) आपने यूर्जस के लिए ऑफर करवाते है। लेकिन अधिकतर में सिर्फ 5GB स्पेस (5GB Space) ही मिलता है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए पैसे देने पड़ते हैं। हालांकि, रिलायंस जियो ...

Published On:

JioCloud Storage Offer:  भारत में मौजूदा समय पर  कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (Online Platforms) यूजर्स को फ्री क्लाउड स्टोरेज (Free Cloud Storage) आपने यूर्जस के लिए ऑफर करवाते है। लेकिन अधिकतर में सिर्फ 5GB स्पेस (5GB Space) ही मिलता है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए पैसे देने पड़ते हैं। हालांकि, रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने सब्सक्राइबर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के 50GB स्टोरेज (50GB Storage) का फायदा दे रही है। इसमें आप अपने फोटो (Photos), वीडियो (Videos) और फाइल्स (Files) को आसानी से सेव कर सकते हैं। यह सुविधा JioCloud सर्विस के तहत दी जा रही है।

JioCloud Storage Offer से मिलेगा अतिरिक्त स्टोरेज

रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए JioCloud प्लेटफॉर्म (JioCloud Platform) पेश किया है, जहां वे अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं। यह ऐप लैपटॉप (Laptop) और स्मार्टफोन (Smartphone) दोनों पर एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा, यूजर्स अपने डिवाइस का बैकअप (Backup) भी इसमें सेव कर सकते हैं। खास ऑफर के तहत 50GB फ्री स्टोरेज दिया जा रहा है, जिसे आसानी से क्लेम किया जा सकता है।

JioCloud Storage Offer:
JioCloud Storage Offer:

JioCloud Storage Offer ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

अगर आप जियो यूजर हैं, तो इस ऑफर की जानकारी MyJio ऐप (MyJio App) में मिलेगी। ऐप खोलने के बाद आपको Jio Unlimited Offer का बैनर दिखेगा। इस पर टैप करने के बाद Jio AI Cloud Offer से जुड़ी पूरी डिटेल मिल जाएगी। इस ऑफर के तहत आपको 50GB फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा।