Jio No Daily Limit Plan ll जियो ने पेश किया शानदार प्लान, अब बिना रोक-टोक के यूज कर पाएंगे डेटा!

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Jio No Daily Limit Plan ll  देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी (telecom company) रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को कई प्रीपेड प्लान ऑफर करती है।पिछले महीने जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों (price) में बढ़ोतरी की थी।जिसके बाद सभी यूजर्स सस्ते प्लान की तलाश में हैं। अगर आप भी बिना डेली डेटा लिमिट वाले प्लान की तलाश में हैं तो जियो का फ्रीडम प्लान सबसे बेहतर साबित हो सकता है।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं जियो के 355 रुपये वाले प्लान (plan) की, यह प्लान टेलीकॉम कंपनी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ ऑफर कर रही है। इंटरनेट यूजर्स के लिए यह प्लान काफी फायदेमंद है।इस प्लान में कुल 25 जीबी डाटा दिया जाएगा।इसकी खासियत है कि इसमें डेटा लिमिट (limited data) नहीं है। यानी आप चाहें तो इस प्लान में दिए जा रहे कुल डेटा (total data) को एक दिन में खर्च कर सकते हैं।

जियो के 355 रुपये वाले प्लान में कुल 25GB डेटा मिलता है।डेटा सीमा पूरी हो जाने पर इंटरनेट की गति घटकर 64Kbps रह जाएगी।खास बात यह है कि इस प्लान में कंपनी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा  (unlimited 5g data) भी दे रही है।इस प्लान में जियो ऐप्स जैसे कि जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो न्यूज का निःशुल्क सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस रिचार्ज प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी दी है।इस प्लान को रिचार्ज करने के बाद ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकेंगे। साथ ही, यूजर्स (users) को प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे।एयरटेल और वीआई के पास अभी तक ऐसा कोई रिचार्ज प्लान नहीं है।आपको अनलिमिटेड डेटा (unlimited data) मिलेगा.इससे पहले इस प्लान की कीमत 259 रुपये थी।लेकिन 3 जुलाई को टैरिफ की बढ़ी कीमतों के बाद प्लान की कीमत में 60 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।

विज्ञापन