skip to content

Jio Free YouTube Premium Plan: Jio का बड़ा धमाका, इन यूजर्स को फ्री मिलेगा YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन

Published On:
न्यूज हाइलाइट्स

Jio Free YouTube Premium Plan:  रिलायंस जिओ के द्वारा JioAirFiber  और जिओ फाइबर यूजर्स के लिए एक बहुत बड़ा बेहतरीन प्लान लॉन्च किया है जिसके तहत उनको यूट्यूब का 24 घंटे का फ्री प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाएगा। 

YouTube प्रीमियम के की फीचर्स:

सब्सक्राइबर्स को एक्सक्लूसिव फीचर्स की एक रेंज मिलेगी जो उनके YouTube एक्सपीरियंस को ट्रांसफॉर्म करेंगे। इसके अलावा इस प्रीमियम को लेने वाले कस्टमर को यूट्यूब पर कोई भी वीडियो अगर देखना है तो उसे बीच में आने वाले विज्ञापन नहीं देखने पड़ेंगे वह सीधे वीडियो देख सकता है यूजर्स यूट्यूब प्रीमियम के साथ ऐप्स का इस्तेमाल करते समय या आपकी स्क्रीन ऑफ होने पर भी वीडियोज या म्यूजिक प्ले करना जारी रख सकेंगे।ग्राहकों को 100 मिलियन से ज्यादा गानों की लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा। इसमें पर्सनलाइज्ड प्लेलिस्ट और ग्लोबल हिट्स मिलेंगे। ये सभी ऐड-फ्री होंगे।

इस प्लान को लेने की योग्यता

इस प्लान को ऐसे यूजर इसीलिए पाएंगे जिन्होंने 888 रुपये, 1199 रुपये, 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3499 रुपये के स्पेसिफिक प्लान्स लिया हैं।  उनको ही यूट्यूब का प्रीमियम फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर मिल पाएगा

YouTube प्रीमियम को एक्टिवेट करने के स्टेप्स:

  • MyJio ऐप के जरिए अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
  • डैशबोर्ड पर डिस्प्ले किए गए YouTube प्रीमियम बैनर को लोकेट करें।
  • अपने मौजूदा YouTube अकाउंट में साइन इन करें या एक नया अकाउंट बनाएं।
  • प्रीमियम, ऐड-फ्री कंटेंट एक्सेस करने के लिए अपने JioFiber या JioAirFiber सेट-टॉप बॉक्स पर लॉग इन करने के लिए उसी क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करें।
  • इस तरीके से आप इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आपके मोबाइल में माइजियो एप्स होना चाहिए तभी जाकर आप इस फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे अधिक जानकारी के लिए आप माय जिओ के ऑफिशल पोर्टल या एप्स को ओपन करके जानकारी ले सकते हैं’