Vehicle Owner Details || नंबर प्लेट से कैसे जानें व्हीकल ओनर की डिटेल, बेहद आसान है तरीका
Vehicle Owner Details || आप सेकंड-हैंड गाड़ी (second-hand car) खरीदने का प्लान कर रहे हैं और व्हीकल ओनर के बारे में जानना चाहते हैं, तो व्हीकल नंबर प्लेट (vehicle number plate) के जरिए आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं.जी, हां, आपने सही सुना. अब आप घर बैठे ही नंबर प्लेट के जरिए व्हीकल ओनर का पता लगा सकते हैं. सबसे पहले परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) https://vehicleownerdetails.com/ पर जाएं. अब Know Your Vehicle Details ऑप्शन पर क्लिक करें.अगर आपने पहले लॉगिन किया है, तो अपनी डिटेल डालें, न्यू यूजर हैं, तो पहले अपना अकाउंट बनाएं.
इसके बाद व्हीकल रजिस्ट्रेशन नम्बर (vehicle registration number) और कैप्चा दर्ज करें और 'व्हीकल सर्च' पर क्लिक करें. आपको एक स्क्रीन दिखाई देगी, जहां आप व्हीकल ओनर के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ व्हीकल की जानकारी भी ले सकते हैं. इसके जरिए आप गाड़ी के RTO का नाम, गाड़ी के मालिक का नाम, इंश्योरेंस डिटेल्स, रजिस्ट्रेशन डेट, आदि जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इतना ही नहीं परिवहन विभाग की ऑफिशियल एप्लीकेशन NextGen Mparivahan के जरिए भी आप व्हीकल ओनर की डिटेल ले सकते हैं.ऐसे लगाएं पता
इस ऐप के मैन इंटरफेस पर जाकर ऊपर की तरफ बने सर्च बॉक्स (search box) में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डालिए। नंबर डालने के बाद लेंस के आइकन पर क्लिक कीजिए। उसके बाद आपको उस वाहन की पूरी जानकरी…वाहन का मॉडल, वाहन की रजिस्ट्रेशन तारीख, रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी और मालिक का नाम पता लग जाएगा।
बिना इंटनरेट के ऐसे जानें
अगर आप बिना इंटनरेट के वाहन के बार में अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन से मैसेज करना होगा।
7738299899 पर ‘VAHAN गाड़ी नंबर’ लिख कर मैसेज करना है। जैसे- VAHAN DL3SQ6161 मैसेज भेजने के लिए एक रुपये का शुल्क लगता है। मैसेज भेजने के 5 मिनट बाद फोन पर मैसेज में उस वाहन के मालिक की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से गाड़ी के नंबर के जरिए मालिक के बारे में जानकारी ले सकते हैं।