Google Chrome || Google का बड़ा झटका! इन यूजर्स के फोन पर नहीं चलेगा Chrome और ये ऐप

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Google Chrome || जल्द ही कई Android स्मार्टफोन्स पर गूगल के कुछ ऐप्स काम करना बंद कर देंगे. गूगल जल्द ही कई फोन्स पर इन ऐप्स का अपडेट देना बंद कर देगा.  कंपनी ने बताया है कि पुराने एंड्रॉयड फोन्स पर Google Chrome और Google Calendar ऐप का अपडेट नहीं मिलेगा. इन ऐप्स को कंपनी समय-समय पर अपडेट करती रहती है.   अगर आप एक पुराना स्मार्टफोन यूज करते हैं और गूगल ने इन ऐप्स का लेटेस्ट वर्जन यूज करना चाहते हैं, तो आपको अपना हैंडसेट अपडेट करना होगा.  9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, Android 7.1 (Nougat) या इससे पुराने वर्जन पर काम करने वाले फोन्स Chrome 120 का सपोर्ट नहीं मिलेगा.

सपोर्ट पेज पर बताया गया है कि Chrome 120 एंड्रॉयड Nougat या इससे पुराने वर्जन पर ना तो आएगा ना ही काम करेगा. Chrome 119 भी एक मैसेज के साथ पुराने फोन्स पर आएगा. इस मैसेज में यूजर्स को नए एंड्रॉयड वर्जन पर अपग्रेड करने के लिए कहा जाएगा. इसका मतलब है कि अगर आपका फोन Android Oreo या इससे ऊपर के वर्जन पर काम नहीं करता है, तो आपको अपडेट नहीं मिलेगी.   इसकी वजह से 8 परसेंट एंड्रॉयड यूजर्स पर असर पड़ने की उम्मीद है.

गूगल क्रोम यूज करने के लिए कम से कम आपके पास Android 8 होना चाहिए.   वहीं TheSpAndroid की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Calendar को लेकर भी कंपनी की ऐसी ही तैयारी है. ये ऐप भी Android 7.1 यूजर्स के लिए एक मैसेज शो कर रहा है.  इस मैसेज में यूजर्स को लेटेस्ट गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम अब अपडेट करने की सलाह दी जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही ये यूजर्स गूगल कैलेंडर और क्रोम को यूज नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन