Facebook Instagram Down || हे प्रभु ये क्या हुआ! Facebook, Instagram सब डाउन, X पर आई मीम्स की बाढ़, हे! प्रभु हे हरि राम कृष्ण जगन्नाथ प्रेमानंद यह क्या हुआ

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Facebook Instagram Down ||  भारतीय समयानुसार आज रात 8.52 मिनट पर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ठप हो गए। इसके बाद यूजर्स को अपने खाते में लॉगइन करने में परेशानी होती है। यूजर्स खुद अपने सोशल मीडिया खातों को लॉगआउट कर रहे हैं। हर यूजर इस समस्या से परेशान है। उधर, फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होते ही #facebookdown ट्रेंड करने लगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर। लोग शिकायतों के अलावा हास्यास्पद मीम्स भी पोस्ट कर रहे हैं।

विज्ञापन