क्या आप जानते है साल में कितनी बार और कब-कब करवानी चाहिए AC की सर्विस?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

नई दिल्ली:  जला देने वाली गर्मी से बचा रहा एसी देश के कई हिस्सों में चुभने वाली गर्मी पड़ रही है। घर से बाहर निकलने से लोग बच रहे हैं। दोपहर के वक्त घरों में एसी के नीचे ज्यादातर लोग रहना पसंद कर रहे हैं।  गर्मी के मौसम में एसी सही तरह काम करे, उसकी लाइफ और काम करने की क्षमता बनी रहे, इसके लिए समय-समय पर उसकी सर्विसिंग करवाते रहना चाहिए।  AC की सर्विस गर्मी शुरू होने से पहले मार्च-अप्रैल तक करवा लेना चाहिए ताकि एयर कंडीशनर सही तरह काम कर सके। गर्मी खत्म होने के बाद सितंबर-अक्टूबर में भी सर्विस करवानी चाहिए I

एयर कंडीशनर की सर्विसिंग क्यों जरूरी

सर्विसिंग से AC में जमी धूल और गंदगी साफ हो जाती है। सीजन के बीच सर्विसिंग करवाने से एयर कंडीशनर के लिए अच्छा माना जाता है।  गर्मियों में एसी का इस्तेमाल बढ़ने से उसके कंपोनेंट्स ज्यादा यूज में आते हैं, ऐसे में उन्हें भी साफ करना जरूरी हो जाता है। सर्विसिंग से कंपोनेंट्स अच्छी तरह काम करते हैं।

अगर आपकी एसी धूल भरे इलाके में लगे हैं तो एसी के फिल्टर और कॉइल्स की साफ-सफाई ज्यादा करवानी चाहिए। कई बार फिल्टर में धूल भर जाने से एसी सही तरह काम नहीं करती है। एसी फिल्टर को हर तीन महीने में अच्छी तरह साफ करना चाहिए। ज्यादा गंदे फिल्टर को बदल देना चाहिए। इवापोरेटर और कंडेंसर कॉइल्स की सर्विसिंग भी करवाते रहना चाहिए। 

विज्ञापन