SUV : CRETA, Brezza सबको पछाड़ा ! 6.13 लाख की इस SUV ने किया कमाल
SUV : इंडियन मार्केट (Indian Market) में कॉम्पैक्ट SUV कारों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. मिनी SUV कारों (suv cars) ने हैचबैक सेग्मेंट (hatchback segment) को तकरीबन हाशिए पर ला दिया है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस (low-maintenance) के साथ स्पोर्टी लुक के चलते लोग कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट (compact suv segment) की कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बीते जून में भी ऐसी ही एक किफायती मिनी SUV ने बड़े-बड़े दिग्गजों पीछे छोड़ते हुए नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है. तो आइये देखें जून की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV कारों की लिस्ट-
टाटा नेक्सॉन जून में पांचवी बेस्ट सेलिंग SUV रही है. इसके कुल 12,066 यूनिट्स बेचे गए. जो पिछले साल के जून में बेचे गए 13,827 यूनिट्स के मुकाबले 13% कम है. चौथे पोजिशन पर मौजूद महिंद्रा स्कॉर्पियो ने 42% की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने जून में इसके 12,307 यूनिट्स बेचे हैं जो पिछले साल जून में महज 8,648 यूनिट्स थे.
मारुति ब्रेजा का जलवा बरकरार है. पेट्रोल-CNG वेरिएंट में आने वाली इस SUV ने 25% ग्रोथ दर्ज की है. इसके 13,172 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल जून में 10,578 यूनिट थे.
कीमत: 8.34 लाख 3. Maruti Brezza
नई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) बाजार पकड़े हुए है और दूसरे नंबर पर है. जून में इसके 16,293 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल जून में बेचे गए 14,447 के मुकाबले 13% ज्यादा है. टाटा की सबसे सस्ती SUV पंच नंबर एक की पोजिशन पर है. जून में इसके 18,238 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल जून में बेचे गए 10,990 यूनिट्स के मुकाबले 66% ज्यादा है.