नई दिल्ली: इन दिन लाखों सिम बीएसएनल में पोर्ट हो रही है। अब बाजार में जिओ, एयरटेल और VI का बीएसएनल बाप बन गया है। एक समय पर जब बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए कहा जाता था ग्राहक से बात तक नहीं करते अब इन कर्मचारियों को नजर आ रहा है कि कंपनी को एक बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी मिल चुकी है । अब हर दिन बीएसएनएल पॉपुलर हो चुका है । पूरे देश भर में सोशल मीडिया पर बीएसएनएल का हैश टेग ट्रंड कर रहा है। ओवराल जो घोषणा बीएसएनएल ने की हुई है। वह हैरान कर देने वाली है । आज तक बीएसएनएल को कहा जाता था कि यह 3जी सही से नहीं दे रहा है। तो 5जी कहां से देगा।
बड़ी-बड़ी कंपनियां 5G प्रोवाइड करने लगी है । वहीं अब अप्रैल तक बीएसएनएल ने पूरी इंडिया भर में 2000 से 3000 तक के 4G टावर थे अचानक बीएसएनएल ने 10000 4G टावर एक्टिव कर दिया । भारत में हजारों टावर बीएसएनल लगाने वाला है यह एक बड़ी बात है। वहीं जिन टावरों को बीएसएनल इंस्टॉल कर रहा है वह सभी 4G के रूप में कैपेबिलिटी डाली गई है कि आगे चलकर सिर्फ एक साल के अंदर 2025 तक इन टावरों को 4G टावर से बड़ी आसानी से अपग्रेड करके 5G टावर बनाया जा सकता है । पूरे देश भर में उत्तर प्रदेश हो यह हिमाचल के पहाड़ी इलाके बीएसएनएल 4G की पहुंच पहुंचाना चाहता है । 2025 तक 5G में उतर कर के सारी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों को बहुत बड़ा झटका देने वाला है । इसके चलते लाखों लोग सिम पोर्ट करवाने लगे है ।
इतनी महंगाई की दुनिया जो है यह सोचकर लोग बड़े परेशान है । लेकिन आखिरकार लोगों के अंदर का घुसा जाग उठा है।असलियत बात है कि प्राईवेट कंपनियों ने भारत में इंटरनेट यूजर्स को बढ़ाया संस्था डाटा बेचकर इसमें कोई दोराय नहीं लेकिन वह एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी थी उसे वक्त भी लोग समझते थे जानते थे आगे जाकर रेट बढ़ जाएगा मार्केट में उससे डबल टेबल निकालने के मूड में आ गया है और अब जब सारी भारत के जो नौजवान है वो पूरी तरीके से निर्भर हो चुके हैं । जियो के दावे पर तब जिओ की प्रक्रिया को बढ़ा दिया जा रहा है और उसके बाद पूरी तिजोरी खाली करने का प्लान इस बात को लेकर गुस्सा जो है पूरे भारतवर्ष में देखने को मिल रहा है इस पार्टिकुलर ऑपच्यरुनिटीज अवसर को बीएसएनल बनाने से शुक्रिया नए-नए ऑफर जारी किए जा रहे हैं ।