Best prepaid plan Airtel: Airtel आज भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम (Telecom) कंपनी के नाम पर गिनी जाती है। मौजूदा समय में Airtel के पास करीब 38 करोड़ यूयर्ज का बडी नेटवर्क है। देश में अन्य टेलीकॉम कंपनियों के बाद नेटवर्क कनेक्टिविटी (Connectivity) के मामले में यह नंबर-1 कंपनी मानी जाती है। Airtel अपने ग्राहकों को न सिर्फ बेहतर सर्विस देता है, बल्कि बेहतरीन और सस्ते प्लान्स भी ऑफर भी करता है। अगर आप भी Airtel यूजर हैं, तो आज हमें आपको एक ऐसे प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसे करवाने के बाद आपकी पूरे साल की टेंशन खत्म होने वाली है।
भारत में जब से मोबाइल रिचार्ज (Recharge) प्लान्स महंगे हुए है उसके बाद कंपनियां आपने ग्रहाकों के लिए तरह-तरह के ऑफर ला रही है। जिसमें एयटेल भी हर समय धासू ऑफर निकालता रहता है। बढ़ती मांग को देखते हुए Airtel ने अपनी प्लान लिस्ट में एक ऐसा प्लान जोड़ हुआ है जोकि करोड़ों यूजर्स को पूरे साल के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलेगी।
Airtel का यह सालाना प्रीपेड (Prepaid) प्लान सिर्फ 2249 रूपये का है, जो अब तक का सबसे बेस्ट साल भर का प्लान दिया गया है। महंगे प्लान्स से परेशान ग्राहकों के लिए यह एक बड़ी राहत है। सिर्फ एक बार रिचार्ज करके आप पूरे साल (Year) तक फ्री रह सकते हैं। Airtel के इस 2249 रुपये वाले प्लान में आपको पूरे 365 दिन (365 Days) के लिए अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग मिलेगी। यह सुविधा सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क्स (Networks) के लिए उपलब्ध होगी। इसके साथ ही इस प्लान में कुल 3600 फ्री SMS भी दिए जा रहे हैं। अगर आप हर महीने नया रिचार्ज करवाने से बचना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
प्लान में मिलेगा 30GB डेटा और फ्री हैलो ट्यून
Airtel इस प्लान में 30GB डेटा (30GB Data) भी ऑफर कर रहा है। हालांकि, अगर आप रोजाना ज्यादा इंटरनेट यूज करते हैं तो यह आपके लिए पर्याप्त नहीं हो सकता, लेकिन अगर आपकी प्राथमिकता सिर्फ कॉलिंग है, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट है। इसके साथ ही आपको फ्री (Free) हैलो ट्यून भी मिलेगी।
सिर्फ कॉलिंग चाहिए? तो यह प्लान भी है
अगर आपको सिर्फ कॉलिंग के लिए कोई सालाना प्लान चाहिए, तो Airtel के पास एक और सस्ता ऑप्शन है। हाल ही में कंपनी ने वॉयस ओनली (Voice Only) प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ ₹1849 रखी गई है। इस प्लान में भी पूरे 365 दिन (365 Days) के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) की सुविधा दी जाती है।