Pangi Ghati Danik Patrika

News In Hindi || News Headlines Today Get Latest and ब्रेकिंग न्यूज़ in Hindi.

Pangi Ghati Danik Patrika

Best Jio 5G Plans: सबसे सस्ते में चाहिए अनलिमिटेड 5G का मजा? Jio के ये प्लान 500 रुपये से भी सस्ते

Best Jio 5G Plans: फोटो: PGDP

Best Jio 5G Plans:  अगर आप रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के सब्सक्राइबर (Subscriber) हैं और अनलिमिटेड (Unlimited) 5G डाटा (Data) का फायदा लेना चाहते हैं, तो आपको सही रीचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) का चुनाव करना होगा। कई यूजर्स (Users) तय नहीं कर पाते कि उन्हें किस प्लान (Plan) से रीचार्ज (Recharge) करना चाहिए। आइए आपको बताते हैं कि कौन से प्लान (Plan) से रीचार्ज (Recharge) करने पर आपको कम से कम खर्च में अनलिमिटेड (Unlimited) 5G डाटा (Data) का फायदा मिलेगा। इन प्लान्स (Plans) की कीमत ₹500 रुपये (Rupees) से कम है।

सबसे किफायती अनलिमिटेड 5G डाटा प्लान
जियो (Jio) यूजर्स (Users) के लिए ₹198 रुपये (Rupees) का एक प्लान 14 दिनों (Days) की वैलिडिटी (Validity) के साथ ऑफर किया जा रहा है। इससे रीचार्ज (Recharge) करने पर सभी नेटवर्क्स (Networks) पर अनलिमिटेड (Unlimited) वॉइस (Voice) कॉलिंग (Calling) और रोज 100 एसएमएस (SMS) भेजने का विकल्प मिलता है। 4G यूजर्स (Users) को 2GB डेली (Daily) डाटा (Data) और 5G यूजर्स (Users) को अनलिमिटेड (Unlimited) डाटा (Data) दिया जा रहा है।

मंथली वैलिडिटी के लिए यह प्लान चुनें
अगर आपको 28 दिनों (Days) तक अनलिमिटेड (Unlimited) 5G डाटा (Data) का फायदा चाहिए, तो यह प्लान (Plan) बेस्ट रहेगा। इसमें 4G यूजर्स (Users) को 2GB डेली (Daily) डाटा (Data) के अलावा 5G यूजर्स (Users) को अनलिमिटेड (Unlimited) डाटा (Data) मिलता है। यूजर्स (Users) सभी नेटवर्क्स (Networks) पर अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) कर सकते हैं और रोज 100 एसएमएस (SMS) भी भेज सकते हैं।

12 से ज्यादा OTTs का मजा देने वाला प्लान
अगर आपको सिर्फ अनलिमिटेड (Unlimited) 5G डाटा (Data) ही नहीं बल्कि एक दर्जन ओटीटी (OTT) सेवाओं (Services) का कंटेंट भी देखना है, तो ₹445 रुपये (Rupees) वाले प्लान (Plan) से रीचार्ज (Recharge) करें। यह 28 दिनों (Days) की वैलिडिटी (Validity) के साथ 4G यूजर्स (Users) को 2GB डेली (Daily) डाटा (Data) और अनलिमिटेड (Unlimited) कॉलिंग (Calling) का फायदा देता है। इसमें SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium और Lionsgate Play जैसे कई ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स (Platforms) का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

Next Story