JioHotstar लांच होते ही कंपनी ने इस प्लान पर चलाया बंपर ऑफर, 5G डेटा के साथ कॉलिंग भी फ्री

JioHotstar: हम जीयो और एयरटेल ग्राहकों को हर कैटिगरी में सर्वश्रेष्ठ प्रीपेड प्लान के बारे में हमेशा जानकारी देते हुए आए है। लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी देगें कि जियो और  एयरटेल में आपके लिए कौन सा प्लान फायदेमंद रहेगा। एयरटेल और जियो के बीच मौजूदा समय में कड़ी टक्कर चली हुई है। जब से जिजों ने भारत में आपना JioHotstar लांच किया हुआ है। लेकिन एयरटेल जियो को कड़ी टक्कर देने वाले कुछ प्लान भी हैं। इनमें से एक 398 रुपये का प्लान है। इस प्लान में एयरटेल यूजर्स को जियो हॉटस्टार का मुफ्त उपयोग करने के लिए दे रहा है। जब बात जियो की आती है, तो उसके पोर्टफोलियो में सिर्फ एक प्लान है जो जियो हॉटस्टार को मुफ्त कनेक्ट करता है। जियो का यह प्लान एयरटेल के 551 रुपये महंगा यानी 949 रुपये का है।

जियो का 949 रुपये का योजना

Jio Plan 84 दिन की वैलिडिटी देता है। इस योजना में कंपनी हर दिन दो जीबी इंटरनेट डेटा प्रदान करती है। इस योजना में लाइव यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। Plan भी हर दिन 100 फ्री एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग देता है। इस जियो प्रोग्राम में फ्री जियो हॉटस्टार ऐक्सेस शामिल है। इस सब्सक्रिप्शन को तीन महीने का समय मिलता है। कंपनी अपने प्लान में जियो टीवी और जियो क्लाउड भी दे रही है।

एयरटेल का 398 रुपये का योजना

Airtel का यह प्लान 28 दिन का है। इस योजना में प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा उपलब्ध है। 5G कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में रहने वाले यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा पाएंगे। योजना में आपको प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। इस योजना के सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉलिंग भी मिलता है। योजना की खासियत यह है कि यह 28 दिनों तक जियो हॉटस्टार को मुफ्त में मिलता है।