Jio और Airtel के बाद अब इस कंपनी ने दिया बड़ा झटका, बढ़ाए Tarrif Plan
VI Plan Update || रिलायंस जियो और भारतीय एयरटेल के बाद वोडाफोन आइडिया ने भी अपने तारिफ को बढ़ा दिया है अलग-अलग प्लांस के लिए 10 तो 21% तक का इंक्रीमेंट किया गया है जो कि अगर हम रुपए के हिसाब से देखें तो यह इंक्रीमेंट ₹20 से लेकर ₹600 तक का पड़ रहा है नए रेट 4 जुलाई से लागू होंगे किस कैटेगरी में कितने रिवाइज्ड प्लान सब हो गए हैं क्या कुछ रुपए आपको चुकाने होंगे ।बात करें हम लोग अनलिमिटेड वॉयस और कॉलिंग कैटेगरी की तो इस कैटेगरी में तकरीबन 11% का इजाफा टैरिफ में किया गया है 179 रूपीस का जो प्लान था वह अब 199 रुपीस में पड़ेगा जबकि 459 का 84 डेज वाला प्लान 509 रूपीस का हो गया है इस कैटेगरी में 365 देस का प्लान अब 1799 की बजाय 1999 में पड़ेगा । मतलब ₹200 का इजाफा हुआ है
डेली डाटा प्लांस की बात करें
रोज आपको डेट 2 जीबी या ज्यादा डाटा प्लान मिलता है मतलब यह डाटा सिर्फ दिन में मिलने वाला डाटा का होता है जबकि रात 12:00 से सुबह 6:00 तक अनलिमिटेड डाटा दिया जाता है । इस कैटेगरी में भी बदलाव हुए हैं अगर हम लोग बात करें 28 दिन के प्लान अब 299 रुपीस में पड़ेगा 299 रूपीस का प्लान आपको 349 में पड़ेगा । 319 का जो प्लान था वह 379 में पड़ेगा जो 56 दिन वाला प्लान है । 479 का उसमें 579 रुपीस जब आपको पे करने होंगे । 539 का प्लान था उसका जो प्राइस रिवाइज्ड हो गया है वह 649 हो गया है । 84 दिन का जो प्लान है वह 790 से 859 हो गया है । 839 का जो प्लान 1979 रुपीस में पड़ेगा इसी तरीके से 28 तो 99 रूपीस का जो प्लान था वह और 3499 में पड़ने वाला है ।पोस्टपेड के प्लानों में भी बढ़ाेतरी
पोस्टपेड के प्लानों में 10 टू 20% तक का इजाफा किया गया है पहले इंडिविजुअल पोस्टपेड प्लान 401 रुपए का था जो बढ़कर 451 का हो गया है जबकि सबसे ज्यादा इजाफा फैमिली 4 लाइन प्लान में हुआ है जो कि पहले ₹1000 का था अब इसमें 20% की बढ़ोतरी हुई है और यह 1201 का हो गया है पहले आपको बता दे की एयरटेल के टैरिफ में भी प्रीपेड प्लान में 11% से 21% और पोस्टपेड प्लान में 10% से 20% तक का हाइट किया गया है इसके एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान की कीमत 11% बढ़कर 199 पर मंथ हो गई है जो कि पहले 175 रुपए पर मंथ हुआ करती थी पिछले साल एंट्री लेवल टैरिफ की बेसलाइन 155 रुपए पर मंथ से बढ़ाई गई थी ।
इस तरीके से देखा जाए तो 1 साल के अंदर ही कंज्यूमर्स की जेब पर 28% से ज्यादा का बोझ बढ़ गया है सबसे ज्यादा 20 से 21% के वृद्धि पूरे साल की वैलिडिटी वाले प्लान पर होगी जिसकी कीमत 2999 थी लेकिन अब यह ₹3599 हो जाएगी और 56 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान जिसमें हर रोज 2GB का डाटा फ्री मिलता था उसकी कीमत अब 579 हो गई है जिसमें 21% का हाई किया गया है तो थर्सडे को रिलायंस जिओ ने अपने तारिफ बढ़ाए थे । उसके बाद एयरटेल की तरफ से यह खबर आई और अब वोडाफोन आइडिया ने भी अपने तारिफ को बढ़ा दिया है और देखा जाए तो 10% से लेकर 21% तक का हाइट वोडाफोन आइडिया ने भी किया है तो सारी की सारी टेलीकॉम कंपनी चुनाव के खत्म होने का इंतजार कर रही थी और यह दिसंबर में ही आ गया था कि जो टैरिफ है वह बढ़ाने वाले हैं इलेक्शन का रिजल्ट जैसे ही आया उसके बाद कंपनी ने अपने तारिफ को बढ़ा दिया है ।