CNG Motorcycle : 925 में महीने भर का सफर और 75,000 की बचत! बेहद किफायती है CNG बाइक
CNG Motorcycle : बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट (Bajaj Auto Indian Market) में दुनिया की पहली (cng motorcycle) सीएनजी मोटरसाइकिल Bajaj Freedom 125 लॉन्च किया है. ये एक डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी (Dual-Fuel Technology) से लैस बाइक है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चलती है. कंपनी ने Freedom 125 को कुल तीन वेरिएंट्स (three variants) में पेश किया है. इसके बेस मॉडल की कीमत 95,000 रुपये तय की गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी Running cost काफी कम है.
बजाज का कहना है कि, किसी भी रेगुलर पेट्रोल बाइक (regular petrol bike) की तुलना में Freedom CNG बाइक से एक वाहन मालिक 5 साल में तकरीबन 75,000 रुपये तक की बचत कर सकता है. Bajaj के आधिकारिक वेबसाइट (official website) पर दिए गए कैल्कुलेटर के अनुसार, यदि आप रोजाना 50 किमी का सफर करते हैं और आपकी बाइक 50 किमी/लीटर का माइलेज (mileage) देती है तो मंथली रनिंग कॉस्ट (monthly running cost) तकरीबन 2,373 रुपये होगी.
वहीं इतनी ही दूरी के लिए Freedom 125 की मंथली रनिंग कॉस्ट (monthly running cost) 925 रुपये होगी. जहां रेगुलर पेट्रोल बाइक (regular petrol bike) सालाना 28,500 रुपये का खर्च आएगा वहीं फ्रीडम पर ये खर्च महज 11,100 रुपये हो होगा. इस हिसाब से लाइफ टाइम एक रेगुलर पेट्रोल बाइक (regular petrol bike) की रनिंग कॉस्ट तकरीबन 1,42,500 रुपये होगी और CNG बाइक पर 55,500 रुपये खर्च होंगे. आप इसे कैल्कुलेटर पर चेक कर सकते हैं-
Freedom 125 में कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल टैंक (petrol tank) और 2 किग्रा का CNG cylinder दिया है. CNG सिलिंडर को कंपनी ने बाइक के सीट के नीचे पोजिशन किया है. बजाज का दावा है कि, ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+CNG) में ये बाइक 330 किमी की रेंज देगी. CNG mode में ये बाइक 100 किमी/किग्रा और पेट्रोल में 65 किमी/लीटर का माइलेज (mileage) देती है. इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किया है जो कि इसे पूरी तरह से सेफ बनाते हैं. इस बाइक को फ्रंट, साइड, टॉप और यहां तक कि ट्रक के नीचे रौंद कर भी टेस्ट किया गया है.