Sukanya Samriddhi Yojana: 8% के हिसाब से मिलेगा ब्‍याज, 5000 महीने भी जमा किए तो मिलेंगे 26 लाख.

Patrika News Himachal
2 Min Read

Sukanya Samriddhi Yojana : छोटी बचत योजना और Sukanya Samriddhi Yojana  की ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए वित्त मंत्रालय ने ब्याज दरें 8% स्थिर रखी हैं। आपको बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही में सरकार ने ब्याज दरों को भी नहीं बढ़ाया था। नए वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में ब्याज दरें 7.60% से 8.00% हो गईं। सुकन्या स्कीम से जुड़ी सभी आवश्यकताएँ: बिटिया के जन्म से 10 वर्ष की आयु तक माता-पिता या कानूनी अभिभावक स्कीम के तहत खाता खोल सकते हैं।

आपको Sukanya Samriddhi Yojana में लगातार 15 साल तक निवेश करना होगा और 21 साल की उम्र में स् कीम मिल जाएगी। यदि आप इस योजना में हर महीने 5000 रुपए भी निवेश करते हैं, तो आप मैच्योरिटी तक बेटी के लिए काफी पैसे इकट्ठा कर सकते हैं और उससे जुड़ी सभी जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। मौजूदा समय में Sukanya Samriddhi Yojana पर 8 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्याज मिल रहा है।

यदि आप Sukanya Samriddhi Yojana में हर महीने 5000 रुपए का निवेश करते हैं, तो आपको एक वर्ष में 60,000 रुपए का निवेश करना होगा। आप 15 सालों में 9,00,000 रुपये का निवेश करेंगे। 15 से 21 साल के बीच आपको कोई निवेश नहीं करना होगा, लेकिन आपके अमाउंट पर 8 प्रतिशत का ब्याज मिलता रहेगा।

Sukanya Samriddhi Yojana: 8% के हिसाब से मिलेगा ब्‍याज, 5000 महीने भी जमा किए तो मिलेंगे 26 लाख.
Sukanya Samriddhi Yojana: 8% के हिसाब से मिलेगा ब्‍याज, 5000 महीने भी जमा किए तो मिलेंगे 26 लाख.

SSY कैलकुलेटर से इसे कैलकुलेशन करें तो आपके 9 लाख रुपये के कुल निवेश पर आपको 17,93,814 रुपये की ब्याज मिलेगी. यह आपके कुल निवेश का लगभग दोगुना होगा। ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर लगभग 27 लाख रुपए (कुल 26,93,814 रुपए) मिलेंगे। यदि आप 2023 में इस निवेश की शुरुआत करते हैं, तो आपको 2044 में मुनाफा मिलेगा। आप इस धन को अपनी बेटी की आवश्यकताओं, जैसे उसकी शादी या स्टडी, पर खर्च कर सकते हैं।

Patrika News Himachal
Randeep-Lin Wedding || शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम