Himachal Road Accident: पिकअप और बाईक में जोरदार टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Road Accident Shimla: कोटखाई के कोकूनाला में पिकअप गाड़ी और बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत

​Himachal Road Accident:  शिमला: हिमाचल प्रदेश के राजधानी ​​शिमला के कोटखाई के दायरे में आने वाले कोकूनाले में एक बाईक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई।हादसे  में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बिते दिन देररात को पेश आया हुआ है। हादसे में बार दोनों युवकों को लिए स्थानीये अस्पताल पहुंचाया जहां पर दोनों के मृत घाे​षित कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को पिकअप गाड़ी नंबर एचपी 64बी-2408 कोकूनाला से कोटखाई की ओर जा रही थी। इसी दौरान कोकूनाला पेट्रोल पंप के पास कोटखाई की ओर से आ रही बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवा गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में पिकअप चालक प्रदीप ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलों को कोटखाई अस्पताल ले गया।

जहां दोनों को डाक्टर ने मृत घो​षित कर दिया। मृतकों की पहचान गांव बोकानीकलां, तहसील कताही, जिला मोतीहारी बिहार के रमेश ठाकुर (29) और संजय शर्मा (30) के रूप में हुई है। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई है। मामला दर्ज कर जाँच की जा रही है।

×