Himachal News: देवभूमि हिमाचल फिर से हुआ शर्मसार, शमशान घाट के पास मिली नवजात बच्ची

Published On:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News: पुलिस थाना कंडाघाट (police station) में इसको लेकर एक शख्स (person) ने शिकायत (complaint) दी है. पुलिस को दी शिकायत में शख्स ने बताया "वह 12 जनवरी (January) को सुबह 7 बजे ढाबे (dhaba) में काम कर रहा था

Himachal News: सोलन:  देवभूमि हिमाचल में एक बार फिर ममता को शर्मसार करने वाली घटना पेश आई है. यहां पर एक महिला ने नवजात (newborn) बच्ची (baby) को जन्म देकर उसे शमशान घाट (crematorium) के गेट पर छोड़ दिया और अपने आप वहां से चली गई. पुलिस थाना कंडाघाट (police station) में इसको लेकर एक शख्स (person) ने शिकायत (complaint) दी है. पुलिस को दी शिकायत में शख्स ने बताया “वह 12 जनवरी (January) को सुबह 7 बजे ढाबे (dhaba) में काम कर रहा था

तभी फोरलेन (four-lane) में सड़क निर्माण (road construction) में लगी लेबर का एक व्यक्ति उसके पास आया और कहा पीछे शमशानघाट (crematorium) के गेट के पास सड़क किनारे एक नवजात शिशु (newborn child) पड़ा हुआ है. व्यक्ति तुरंत श्मशान घाट (crematorium) के गेट के पास गया तो उसने देखा कि गेट के पास सड़क किनारे एक नीले रंग के कपड़े (blue clothes) में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई है.”

 बच्ची को उठाकर नेपाली (Nepali) मूल की महिला को सौंप

मौके पर बच्ची के आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। व्यक्ति ने बच्ची को उठाकर नेपाली (Nepali) मूल की महिला को सौंप दिया और खुद पुलिस स्टेशन (police station) में मामले की शिकायत देने चला गया. नवजात बच्ची (newborn baby) को किसी अज्ञात महिला द्वारा जन्म देने के बाद शमशान घाट (crematorium) के गेट के सामने छोड़ दिया गया था. एसपी सोलन (SP Solan) गौरव सिंह ने बताया “बच्ची का अस्पताल (hospital) में मेडिकल करवाया जाएगा. पुलिस (police) मामले की जांच कर रही है. अस्पतालों (hospitals) में हाल ही में आए डिलीवरी (delivery) के केसों की सूचना एकत्रित की जा रही है