Himachal Murder Case || सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में दायरे में एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया हुआ है। घटना शुक्रवार देरशाम की है। मिली जानकारी के अनुसार शहर की सब्जी मंडी के समीप उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले 45 वर्षीय माजिद अली पुत्र लियाकत अली की लाश बरामद की गई है। पेशे से कबाड़ी का काम करने वाले मृतक की मौत संदिग्ध नजर आ रही थी, लिहाजा पुलिस ने फोरेंसिक टीम (Forensic Team) को मौके पर बुलाया।
प्रथम दृष्टया में मौत की वजह को हत्या ही माना जा रहा है, लिहाजा पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि सुबह पुलिस को सब्जी मंडी के समीप शव होने की सूचना मिली थी। मृतक की पत्नी ने ही जानकारी उपलब्ध करवाई थी। फोरेंसिक टीम की जांच के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। एफएसएल (FSL) की टीम की राय के बाद ही पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल, ये खुलासा नहीं हुआ है कि वारदात को कैसे अंजाम दिया गया। हत्या के तरीके को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं है।