Himachal Politics || हिमाचल में सुक्खू सरकार को बैक गियर लगाएगी भाजपा, झूठ बोलकर राजनीति नहीं चलती : जेपी नड्डा

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Politics || पत्रिका न्यूज सर्विस सोलन ||  BJP National President Jagat Prakash Nadda ने राज्य में सुक्खू सरकार को बैक गियर की सरकार बताया है। उनका कहना था कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनते ही पूर्व जयराम सरकार द्वारा खोले गए करीब 900 संस्थानों को बंद कर दिया गया। कांग्रेस ने assembly elections  में दी गई दस गारंटियां आज तक नहीं पूरी की हैं। यही नहीं, सुक्खू सरकार ने हिमकेयर योजना के तहत अस्पतालों को 200 करोड़ रुपए का भुगतान न करके आम लोगों को मुफ्त चिकित्सा से वंचित कर दिया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि झूठ बोलना राजनीति में काम नहीं आता। लोगों को एकजुट करने और उनकी सेवा करने से राजनीति चलती है। 3 राज्यों की जीत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अटूट विश्वास दिखाया है। जेपी नड्डा ने सोलन में अभिनंदन रैली में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की राजनीति की संस्कृति को बदल दिया है। देश में नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता ही पूरी होगी। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुई जीतें इसे साबित करती हैं। इन तीन राज्यों की जीत भाजपा को दिल्ली में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने की गारंटी देती है।

कांग्रेस को सबक सिखाने का मौका लोकसभा चुनाव 
जेपी नड्डा ने कहा कि केन्द्र में मोदी की सरकार बनना तय है। प्रदेश की जनता के पास झूठ के बुनियाद पर प्रदेश में बनी कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने का मौका लोकसभा चुनाव है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व प्रतिपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल, पूर्व मंत्री व विधायक सुखराम चौधरी, भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व मंत्री डाॅ. राजीव सहजल व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद सहित कई नेता उपस्थित थे।