skip to content

Himachal News || नौवीं कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

An image of featured content फोटो: PGDP

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के दायरे में आने वाले  बरोटीवाला थाना में नवीं कक्षा की एक छात्रा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। छात्रा का नाम सुमन पुत्री जयवीर था, जो उत्तर प्रदेश से थी। जो अपने परिवार के साथ एक किराये के घर में छातीपुर गांव में रहती थी। पुलिस ने बताया कि छात्रा हर की तरह स्कूल की लिए गई हुई थी। लेकिन बीच रास्ते से वापिस घर आ ई।

घर पर कोई नहीं उसके भाई व पिता काम से बहार गए हुए थ। और मां अपने घर उत्तर प्रदेश गई थी। घर पर आकर छात्रा ने चुन्नी से फंदा लगाकर जान दे दी। बरोटीवाला पुलिस की एक टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों की अगुवाई में शव को बाहर निकाला। वह नालागढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अब आत्महत्या के मामले के हर पहलू को देख रही है। डीएसपी बद्दी खजाना राम ने बताया कि एक छात्रा ने आत्महत्या की है, जिसकी जांच चल रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया । 

शेयर करें:
Next Story