Himachal News || हिमाचल में महिला की हत्या, फर्श पर पड़ा मिली खून से लथपथ शव
न्यूज हाइलाइट्स
सारांश:
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले (solan district) से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां पर शहर के वार्ड नंबर 13 में खून से लथपथ एक महिला का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया की दोपहर के वक्त में जब महिला के बच्चे स्कूल से पढ़ाई करके वापस लौटे तो उन्होंने शोर मचाया। बच्चों का शोर सुनकर जब लोग अपने घरों से बाहर आए तो उन्होंने पाया कि घर के अंदर महिला का शव नग्न और खून से सना हुआ पड़ा था। इसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई।
कौन थी जान गंवाने वाली महिला ?
जान गंवाने वाली महिला का नाम सुमन बताया गया है जिसकी उम्र 30 से 35 साल के करीब रही होगी। मृतक महिला मूल (female origin) रूप से झारखंड की रहने वाली थी और अपने पति मुकेश के साथ लंबे अरसे से हिमाचल में ही रहकर छोटा-मोटा काम किया करती थी। मृतक महिला का पति मुकेश मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत जिले (Sonipat district of Haryana) का रहने वाला है जो की देवभूमि अपार्टमेंट (Devbhoomi Apartment) में मिस्त्री (mechanic in apartment) का काम करता था। सामने आ रही जानकारी के अनुसार महिला का पति रोज की तरह काम के लिए घर से बाहर गया हुआ था। मगर जब मकान मालिक ने उसे फोन पर इस बात की सूचना दी कि उसकी पत्नी का शव बरामद हुआ है तब वह मौके पर पहुंचा।
पहले भी इस वार्ड में हुआ था एक और मर्डर
उधर पुलिस ने मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भिजवा दिया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल का मुआयना करने के बाद फॉरेंसिक जांच करने के लिए टीम को बुलाया गया है जिससे कि इस हत्याकांड से जुड़ा हुआ कोई भी सबूत पीछे ना छूट जाए।
विज्ञापन