Himachal News || ऑस्ट्रेलिया में डूब गए हिमाचल के दो सगे भाई-बहन सहित चार भारतीय,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

सोलन। हिमाचल के दो सगे भाई बहन सहित चार भारतीयों की ऑस्ट्रेलिया में डूबने से दुखद मौत की खबर सामने आई है। मरने वाले चारों भारतीय एक दूसरे के रिश्तेदार थे। मृतकों में दो हिमाचल के सोलन जिला के सगे भाई बहन, जबकि दो अन्य लोग पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले थे। यह हादसा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के पास विक्टोरिया के फिलिप द्वीप में बीते रोज यानी बुधवार दोपहर बाद हुआ है। 

सोलन के दो सगे भाई बहन की डूबने से मौत

मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के सोलन जिला के दो सगे भाई बहन की ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में डूबने से मौत हो गई। दोनों भाई-बहन ऑस्ट्रेलिया में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। दोनों मृतकों के पिता ठेकेदारी का काम करते हैं।  बताया जा रहा है कि ठेकेदार का बेटा करीब छह साल पहले ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने के लिए गया था। जबकि उनकी बेटी भी पढ़ाई करने के लिए दो साल पहले ही ऑस्ट्रेलिया गई थी। 

भाई-बहन के अलावा मौसी और उसकी बेटी की भी हुई मौत

दोनों भाई-बहन के अलावा पंजाब के फगवाड़ा में रहने वाली इनकी मौसी और उसकी बेटी की भी इस हादसे में मौत हो गई। जबकि मौसा की हालत गंभीर बनी हुई है।

 बता दें कि सोलन के दोनों भाई बहन की मौसी, मौसा और उनकी बेटी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में घूमने निकले थे। इसी दौरान यह सभी लोग फिलिप द्वीप में फॉरेस्ट गुफाओं के पास एक स्थान पर स्वीमिंग करने लगे। जहां यह लोग डूब गए। 

मौसा की हालत बताई जा रही गंभीर

पांचों लोगों के डूबने की सूचना मिलते ही वहां की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि एक ने अस्पताल में पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। इस हादसे में हिमाचल के सोलन जिला के दोनों सगे भाई बहन की भी मौत हो गई। वहीं उनका फगवाड़ा निवासी मौसा की हालत गंभीर बनी हुई है।

एक युवक दो युवतियों सहित महिला की मौत

मृतकों में एक युवक और दो युवतियों के अलावा एक महिला शामिल है। महिला की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है। जबकि अन्य तीनों युवक युवतियों की उम्र 20 से 22 के बीच बताई जा रही है। सोलन के इन सगे भाई बहन की मौत की खबर मिलते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई है