Himachal Sirmour News: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर (District Sirmaur of Himachal Pradesh) के कालाअंब में ATM में पैसे डालने के लिए अधिकृ़त की गई कंपनी के कर्मचारी ने लाखों रूपए का चूना एसबीआई बैंक को लगाया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंक ने आडिट किया। जांच में पता चला कि निजी कंपनी के कर्मचारी द्वारा ही एटीएम से पैसे निकाले जा रहे थे। किसी को निजी कंपनी के कर्मचारी की यह होशियारी पकड़ नहीं आ रही थी।
जब हेराफेरी का पता चला तो 24.65 लाख रूपए गायब हो चुके थे। पुलिस द्वारा फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है। मामला दर्ज होते ही आरोपी ने 7 लाख रूपए भी जमा करवा दिए हैं, शेष राशि को भी पुलिस जल्द रिकवर कर लेगी। जानकारी के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक के ऑडिट में यह खुलासा हुआ कि एटीएम से ज्यादा कैश निकल रहा है, जबकि ट्रांजैक्शन कम हो रही है। एटीएम से निकलने वाली नगदी व ट्रांजैक्शन की राशि में भारी अंतर आ रहा था।
यह भी पढ़ें: Himachal News: फोरेंसिक लैब में हुआ बड़ा खुलासा, जहरीले तेल ने ली थी परिवार के चार लोगों की जान,।।
आरोपी ने हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है। आरोपित ने सात लाख रुपये जमा भी करवा दिए हैं। दीपचंद निवासी रामाधोन नाहन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि मामला दर्ज किया है। बता दें कि नाहन में एसबीआई, एचडीएफसी समेत अन्य बैंकों के एटीएम हैं।
एसबीआई के जिला मुख्यालय नाहन में जगह-जगह एटीएम हैं। वहीं, कालाअंब में भी कई एटीएम चल रहे हैं, जहां से कंपनी का अधिकारी बैंकों की ओर से दिए गए कोड से एटीएम में बची राशि की निकासी करता रहा। भारतीय स्टेट बैंक के आडिट में यह राजफाश हुआ है। कैश निकालने वाले उपभोक्ताओं व ट्रांजेक्शन की राशि में भारी अंतर आ रहा था। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि बैंक प्रबंधकों की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।