बड़ी उपलब्धि || हिमाचल के बेटा डॉ. राघव गुप्ता ने एम्स सुपर स्पेशलिस्ट की परीक्षा में हासिल किया देशभर में तीसरा स्थान,

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

बड़ी उपलब्धि ||  सिरमौर:  हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब का रहने वाला युवा डॉक्टर राघव गुप्ता (Dr. Raghav Gupta) ने एम्स में सुपर स्पेशलिस्ट (super specialist)  (डीएम)  की परीक्षा पास करके पूरे देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया हुआ है। डॉ राघव गुप्ता ने अपने जिले के साथ पूरे प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया हुआ है। अब डॉक्टर राघव गुप्ता का एम्स दिल्ली में प्रवेश मिलना लगभग तय हो गया है इस उपलब्धि के बाद पांवटा साहिब के क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है वही परिजनों को लगातार रिश्तेदार व उसके दोस्तों के संदेश आ रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 12 एकता कॉलोनी निवासी डॉक्टर राघव का पिता गोपाल गुप्ता लोक निर्माण विभाग से रिटायर्ड हुआ है वहीं उनकी माता सुमन गुप्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामनीवाला (Government Senior Secondary School Jamniwala) में बताओ प्रवक्ता के पद पर तैनात है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉ राघव ने 2014 में एआइएमटी में प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया हुआ था। वही 2020 में भी एम्स की परीक्षा में देश भर में 11वां स्थान हासिल किया हुआ था इस समय डॉक्टर राघव गुप्ता पीजीआई चंडीगढ़ (Dr. Raghav Gupta PGI Chandigarh) में एमडी मेडिसिन कर रहे हैं और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष दिसंबर तक वह पूरी हो जाएगी

विज्ञापन