WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Himachal News: हिमाचल के सुक्खू सरकार ने किया इस HPS अधिकारी का तबादला, अब एएसपी टीटीआर का सौंपा जिम्मा

Himachal News: फोटो: PGDP

​शिमला: Himachal News: हिमाचल प्रदेश प्रदेश सरकार ने एक एचपीएस अधिकारी(HPAS officer) का तबादला किया हुआ है। जबकि एक अधिकारी की नियुक्ति करने के आदेश जारी किए गए है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से अ​धिसूचना जारी कर दी गई है। सरकार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ASP) स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो(State Crime Record Bureau) प्रमोद चौहान को अब एएसपी ट्रैफिक(Traffic) के तौर पर शिमला(Simla) भेजा है।

इसी तरह, नियुक्ति आदेश (appointment letter) का इंतजार कर रहे उप पुलिस अधीक्षक (DSP) रविंद्र कुमार को डीएसपी एससीआरबी (State Crime Record Bureau) के पद पर लगाया गया है। यह नियुक्ति मुख्य सचिव (Chief Secretary) की तरफ से बुधवार को जारी की गई अधिसूचना(Notification) में की गई है। अधिसूचना(Notification) की प्रतिलिपि डीजी पुलिस(DG Police) सीआईडी(State CID) स्टेट विजिलैंस(State Vigilance), कारागार एवं सुधार सेवाएं(Jail and Reform Services), एडीजी लॉ एंड आर्डर(ADG Law & Order) सहित अन्य विभागों को भी भेजी गई है।

Next Story